Delhi School: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश, इन इलाको में 18 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें LIST
Delhi School News, North West B Delhi Area School List: दिल्ली में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस बीच दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) ने जानकारी देते को कहा कि यमुना नदी के निकट के इलाकों में सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 एवं 18 जुलाई को बंद रहेंगे।
इसी के साथ ही राज्य के मुखिया सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित हर फॅमिली 10,000 रुपये की फाइनेंसियल मदद घोषणा की है। बता दें की सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को बहुत नुकसान हुआ है। कई परिवारों का पूरा घरेलू सामान बहने की भी खबर मिली है।
उन्होंने आगे कहा की बाढ़ प्रभावित हर परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर प्रति परिवार को दस हजार रुपये दिए जाएंगे और इनके लिए स्पेशल विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है जिनके आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स बह गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बच्चों के कपड़े और किताबें बह गईं उन्हें स्कूलों की ओर से ये दिया जाएगा।
स्कूल 18 जुलाई तक बंद रहेंगे
Delhi Directorate of Education ने जानकारी यमुना नदी के पास के इलाकों में सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल 17 एवं 18 जुलाई को बंद रहेंगे। डीओई ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित इलाके के स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने प्रभावित जिलों- North West-B, West-A, West-B, South, South West-A, South West-B New Delhi के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 और 18 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे।
North West B Delhi Areas List
- Bakhtawar Pur
- Bankauli
- Bankner
- Baprola
- Barwala, Delhi
- Bawana
- Begumpur, Delhi
- Bhalswa Jahangir Pur
- Bhor Garh