Delhi 8 September 2023 School Holiday: 8 सितम्बर से दिल्ली में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट
Delhi 8 September 2023 School Holiday | 8 September 2023 School Holiday | 8 September 2023 School Holiday In India: देश के कई राज्यों में त्योहार और आगामी अवसरों जैसे जी-20 शिखर सम्मेलन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी पर स्कूल बंद रहेंगे। छुट्टियों के संबंध में बच्चों की जानकारी स्कूलों की तरफ से दी जाएगी। साथ ही माता-पिता और छात्र छुट्टियों के संबंध में स्कूल के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
8 september 2023 delhi closed
अगस्त के बाद अब सितंबर की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने कई त्योहार होने की वजह से स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को काफी छुट्टियां मिलने वाली हैं. त्योहारों के अलावा देश के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक, जी20 समिट के चलते दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश भी आया है (G20 Summit Delhi).
दिल्ली में जी20 समिट होने वाली है (G20 Summit Delhi). इसमें देश-विदेश के नामी लोग शिरकत करेंगे. इस बीच सरकार ने 08 से 10 सितंबर 2023 के बीच सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. दिल्ली के ज्यादातर सरकारी व निजी ऑफिस भी बंद रहेंगे या वहां के एंप्लॉइज को घर से काम करना होगा. ऐसे में लोग चाहें तो जन्माष्टमी और जी20 की छुट्टियों को कंबाइन कर सकते हैं.
कई राज्यों में 6 या 7 सितंबर, 2023 को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में स्कूल 6 या 7 सितंबर को बंद रहेंगे। छुट्टियों के संबंध में छात्रों को स्कूलों की तरफ से जानकारी दी जाएगी। मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद 28 सितंबर, 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।