Delhi

CNG की कीमतों में फिर लगी आग, बीते छह दिनों में 9 रुपये बढ़े रेट

CNG-PNG Price Hike
x
गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में CNG के दाम फिर बढ़े हैं।

CNG price in hindi: लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में CNG के दाम फिर बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक इंद्रप्रस्थ गैस लिमटेड (Indraprastha Gas Ltd.) ने गुरुवार से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है।

बता दें कि CNG की कीमत पिछले छह दिनों में 9.10 रुपया बढ़ चुकी है। बीते दिन 6 अप्रैल को ही सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। बता दें की मार्च से अबतक सीएनजी की कीमतों में आठवीं बार रिवीजन किया गया है।

राजधानी दिल्ली में पिछले शुक्रवार को भी CNG के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए थे। सीएनजी के साथ रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर बढ़ोतरी की गई थी। 31 मार्च को सरकार ने देश में उत्पादित नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमतों के दाम दोगुने बढ़ाने का फैसला किया था।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story