Delhi

क्या दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब ले जा सकते हैं? जरूरी नियम जान लीजिये

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
30 Jun 2023 4:45 PM IST
Updated: 2023-06-30 11:15:40
क्या दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब ले जा सकते हैं? जरूरी नियम जान लीजिये
x
Can I carry alcohol inside the Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब ले जाने की पाबन्दी हटा दी गई है

क्या मेट्रो के अंदर शराब ले जा सकते हैं: अब आप दिल्ली मेट्रो रेल के अंदर शराब के जा सकते हैं. DMRC ने अबतक मेट्रो परिसर के भीतर शराब-बियर जैसे प्रोडक्ट्स की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन इसमें अब ढिलाई कर दी गई है. DMRC ने मेट्रो के अंदर शराब कैरी करने अनुमति दे दी है.

क्या दिल्ली मेट्रो में शराब ले जा सकते हैं

अब आप दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब की 2 बोतलें ले जा सकते हैं, लेकिन अंदर बैठकर पीने मत लगिएगा। DMRC ने नियमों में ढील दी है, यात्रियों के शराब पीने की उत्तम व्यवस्था का प्रबंध यहां नहीं है. ध्यान रहे कि DMRC सिर्फ एक ही शर्त पर शराब की 2 बोतलों को अंदर ले जाने देगा और वो है बोतलों का सीलबंद होना।

DRMC ने कहा है कि मेट्रो रेल परिवार के अंदर शराब पीना सख्त मना है. यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा वालों को होगा फायदा

दिल्ली में शराब की कीमत यूपी के अपेक्षा बहुत कम है, नोएडा में रहने वाले लोग दिल्ली बॉर्डर में बने ठेकों से ही शराब खरीदते हैं. लेकिन नाके पर मौजूद पुलिस अगर देख ले तो खरीदार की खैर नहीं। लेकिन अब नोएडा वालों के लिए सस्ती शराब का बंदोबस्त हो गया है. वो चाहें तो दिल्ली मेट्रो से 2 बोतल शराब लेकर नोएडा जा सकते हैं.

DMRC ने दिल्ली मेट्रो के अंदर ले जाने वाली चीज़ों को लेकर कुछ और नियम बदले हैं. जैसे अब एक व्यक्ति सिर्फ एक ही माचिस की डिब्बी या लाइटर अपने साथ ले जा सकता है.

Next Story