सुप्रीम कोर्ट के जज को आतंकवादी कहने का मामला, कोर्ट बोला- आपको अब जेल जाना पड़ेगा
Supreme Court News Today: सुप्रीम कोर्ट के जज को आतंकवादी कहने के मामले में याचिकाकर्ता मुसीबत में फंस गया है. कोर्ट ने उसे जेल भेजने की बात कही है. दरअसल एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को दी याचिका में जज को ही आतंकवादी कह दिया था. शुक्रवार को CJI डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली ने इसपर नाराजगी जताई और कहा- आपको तो जेल भेजना होगा तभी आपको गलती का एहसास होगा
सुप्रीम कोर्ट जज को आतंकवादी कहने का मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के वक़्त एक मामले में जल्दी सुनवाई करने के लिए एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. उसने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट जज को आतंकवादी कह दिया था. इस मामले में CJI चंद्रचूड़ और चीफ जस्टिस हिमा कोहली ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- आप किसी जज पर ऐसे आरोप नहीं लगा सकते
कहा मैं बहुत परेशान था
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की लेकिन याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- जबतक आप जजों से माफ़ी नहीं मांगते हैं तबतक मैं आपकी पैरवी नहीं करूंगा। इसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जज को आतंकवादी कहने पर माफ़ी मांगी। और कहा कोरोना के वक़्त मैं काफी परेशान हो गया था इसी लिए भावुक होकर मैंने ऐसी बात कही
कोर्ट ने कहा ये जजों का अपमान
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा- आपका रवैया कोर्ट और जजों का अपमान है. हम आपको कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे हैं कि क्यों न आपके खिलाफ अप्रराधिक अवमानना का मुकदमा चलाया जाए. हम समय से पहले सुनवाई नहीं कर सकते, याचिका को खारिज समझा जाए. और 3 हफ्ते में जवाब पेश किया जाए. कोर्ट ये भी कहा कि अब तो आपको कुछ दिन के लिए जेल भेजना पड़ेगा तभी गलती का एहसास होगा