Delhi

बड़ी खबर: रातो-रात 3 महिला अधिकारियों को जिले से हटाया, 11 DCP का Transfer, देखें आपके जिले में कौन अफसर भेजे गए...

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
11 Feb 2023 11:50 PM IST
Updated: 2023-02-11 18:25:58
Transfer 2023
x

Transfer 2023

Delhi Police Officer Transfer: प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर करना आवश्यक हो जाता है।

Delhi Police Officer Transfer: प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर करना आवश्यक हो जाता है। इसीलिए देश के कई राज्यों में बड़े आईएएस आईपीएस तथा अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। हाल के दिनों में दिल्ली सरकार ने भी 3 महिला अधिकारियों के साथ ही 11 डीसीपी का तबादला किया है। बताया गया है कि डीसीपी के तौर पर तैनात तीनों महिला अधिकारियों को जिले के पद से हटाकर विभागों का दायित्व सौंपा गया है। आइए जाने किसका कहां तबादला किया गया।

जारी हुआ आदेश Delhi Police Transfer News

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आदेश जारी करते हुए अधिकारी श्वेता चौहान का ट्रांसफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में आईपीएस अधिकारी श्वेता चौहान सेंट्रल दिल्ली जोन में डीसीपी के पद पर तैनात थी। अब इनका तबादला करते हुए इन्हें दक्षिण पूर्व की रेसिपी निशा पांडेय को डीसीपी सामान्य प्रशासन और डीसीपी यातायात नियुक्त किया गया है।

साथ ही बताया गया है कि श्वेता चौहान की जगह 2011 बैच के अधिकारी संजय कुमार सेन को तैनात कर दिया गया है।

इसी तरह जारी आदेश में निशा पांडे के स्थान पर 2012 बैच के अधिकारी राजेश देव को तैनात कर दिया गया है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी उषा रंगनानी को डीसीपी विशेष शाखा पर तैनात किया गया है।

उनके स्थान पर 2012 के आईपीएस जितेंद्र कुमार मीणा को तैनात किया गया है।

डीसीपी आउटर नॉर्थ देवेश कुमार महला का तबादला करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट यूनिट में तैनात किया गया है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर रहे रवि कुमार सिंह को आउटर नॉर्थ जिले का नया डीसीपी बनाया गया है।

पूर्वोत्तर जिले के एडिशनल डीसीपी अंकित कुमार सिंह का तबादला कर क्राइम ब्रांच डीसीपी बनाया गया है।

जाय एन तिर्की को नार्थ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी पदभार दिया गया है।

Next Story