Ashok Gehlot Congress President Election: अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
Ashok Gehlot Congress President Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुरुवार को ही वह वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने के लिए दिल्ली गए थे. मीटिंग खत्म होने के बाद जब गहलोत मीडया के सामने आए तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चूनाव लड़ने से इनकार कर दिया
अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अब कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा। उन्होंने यह एलान 29 सितम्बर के दिन सोनिया गांधी से मीटिंग करने के बाद किया है. उन्होंने सोनिया गांधी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की और जब मिडिया के सामने आए तो चुनाव ना लड़ने की बात कही
अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
अशोक गहलोत ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा
पिछले 50 साल में कांग्रेस का पार्टी अध्यक्ष कोई भी रहा हो, मुझे हमेशा विश्वास करके पार्टी में जिम्मेदारी दी गई है. राहुल गांधी ने जब फैसला किया, उसके बाद भी घटना हुई. उस घटना ने हिलाकर रख दिया। पूरे देश में यह सन्देश गया कि मैं सीएम बने रहना चाहता हूं. जो घटना हुई उसके बाद मैंने यह तय किया है कि इस माहौल में अब मैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लडूंगा। मैंने इसके लिए रोनिया गांधी से माफ़ी मांगी है. मैं कांग्रेस का वफादार हूं.
I met Rahul Gandhi in Kochi & requested him to fight in the polls (for Congress President). When he didn't accept, I said I'll contest but now with that incident (#RajasthanPoliticalCrisis), I've decided not to contest the elections: Rajasthan CM Ashok Gehlot, in Delhi pic.twitter.com/2VnqTcQUAu
— ANI (@ANI) September 29, 2022
अशोक गहलोत के इस बयान के बाद इतना तो क्लियर हो गया है कि फ़िलहाल सचिन पायलट का राजस्थान सीएम बनने का सपना उड़ान नहीं भरने वाला है. वहीं दूसरी और दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दावेदारी मजबूत हो गई है.