केजरीवाल सहित 9 नेताओं की पीएम मोदी को चिट्ठी: कहा- सिसोदिया की गिरफ़्तारी से पता चला भारत लोकतांत्रिक देस से तानाशाही बन गया है
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिल्ली के उपमुखिमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ़्तारी ने विपक्ष को बेचैन कर दिया है. विपक्षी पार्टियों को मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने पर एक तानाशाही शासन वाले देश में रहने की फीलिंग आ रही है. इसी लिए दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल सहित 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपना दुखड़ा रोया है.
पीएम मोदी को 9 विपक्षी नेताओं ने पत्र लिखकर कहा- मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने यह साबित किया है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश से तानाशाही शासन में बदल गया है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ के लिए हुई है.
CBI को दो दिन की रिमांड मिली है
दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. बीते शनिवार उनकी पेशी हुई जिसमे बेल की अर्जी लगाई गई. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए 10 मार्च तक उसे सुरक्षित कर लिया और CBI को मनीष सिसोदिया की 2 दिन की रिमांड दे दी.
पीएम को चिट्ठी किसने लिखी
जिन लोगों को मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही लग रही है उन 9 नेताओं के रिकॉर्ड्स से हर कोई वाकिफ है. पीएम मोदी को ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल, चंद्रशेखर राव, भगवंत मान, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव ने चिट्ठी लिखी है. इन सभी नेताओं के राज्यों के क्या हालत हैं इससे पूरा देश अच्छी तरह वाकिफ है.
ये चिट्ठी है जो पीएम मोदी को भेजी गई है