- Home
- /
- NCB की बड़ी कार्रवाई...
NCB की बड़ी कार्रवाई जब्त किये 200 किलो ड्रग्स, अभिनेत्री के मैनेजर और ब्रिटिश नागरिक पकड़ाया, मुच्छड़ पानवाले से पूछताज...
NCB की बड़ी कार्रवाई जब्त किये 200 किलो ड्रग्स, अभिनेत्री के मैनेजर और ब्रिटिश नागरिक पकड़ाया, मुच्छड़ पानवाले से पूछताज….
मुंबई। बाॅलीवुड का ड्रग्स कनेक्सन काफी पुराना है। आये दिन एक-एक कर मामले सामने आ रहे हैं। हाल के दिनों में एनसीबी ( NCB )ने एक बडी कार्रवाई करते हुए 200 किलो ड्रग्स जब्त किया है। वही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी इस मामले को खंगालने में लगी है। पकड में आये दो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है
NCB पूछताज चालू :
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) का मानना है इस मामले में कई नामी फिल्म इंड्रस्ट्री के लोग सामने आ सकते हैं।इसी मामले में एक ब्रिटिश नागरिक और बालीवुड की एक नामी अभिनेत्री की मैनेजर को गिरफतार किया गया है। इस गिरफतारी के बाद एनबीसी द्वार कडी पूछताछ के दौरान एक मुच्छड़ पान वाले का नाम सामने आया है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश कर गिरफतार कर लिया है।
पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढाते हुए उस मुच्छड़ पान वाले को गिरफतार कर लिया है, और उससे पूछताछ कर रही हैं। जानकारी के अनुसार बालीवुड के ड्रग्स कनेक्सन में कई बार पान वालों का नाम सामने आ चुका है। वही कई बार इन्हे गिरफतार भी किया गया है।इस मुच्छड़ पान वाले के पास बालीवुड के नामी सितारे पान खाने के लिए आते हैं। ऐसे में एनसीबी को मानना है कि उक्त पानवाला अपने पान में ड्रग्स का उपयोग करता था। वही इसे गिरफतार कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसे ड्रग्स कहां से मिलता था।