गुजरात में अवैध दरगाह को लेकर बवाल: मुसलमानों ने पुलिस-प्रशासन के लोगों पर हमला किया, गाड़ियां जला दीं! एक की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
जूनागढ़ में अवैध दरगाह को लेकर हिंसा: गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने को लेकर बवाल मच गया है (Uproar over the removal of the illegal dargah in Junagadh, Gujarat). जूनागढ़ में अवैध मजार को हटाने के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर मुसलमानों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस और जूनागढ़ महानगर पालिका की टीम पर पत्थरबाजी करते हुए पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और डिप्टी SP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Gujarat: Aprox 300 strong muslim mob attacked Police post friday night allegedly in protest against notice to remove illegal dargah in the middle of the road in junagadh; Many policemen reportedly injured including DSP. Property damaged, set on fire and vandalised. pic.twitter.com/ljSMznMBa0
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 17, 2023
जूनागढ़ में अवैध दरगाह को लेकर बवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के जूनागढ़ में मौजूद मजेवाड़ी के पास एक अवैध दरगाह का निर्माण किया गया था. 16 जून को इस दरगाह के अवैध निर्माण को हटाने के लिए जूनागढ़ महानगर पालिका ने नोटिस भी जारी किया था. जब प्रशासन की टीम अवैध दरगाह में नोटिस चिपकाने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने नोटिस पढ़ने के बाद महजबी नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर बार सैकंडों मुसलमान इकठ्ठा हो गए और पुलिस-प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया।
जिसके बाद उपद्रवियों ने जूनागढ़ के मजेवाड़ी चौक पर मौजूद पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों पर आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठी-चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
Junagarh Violence Video
#WATCH | Stones pelted, cops injured after a mob protest against the anti-encroachment drive in Gujarat's Junagadh last night
— ANI (@ANI) June 17, 2023
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/8wRw0YgO3z
इस घटना पर जूनागढ़ SP रवि तेजा ने कहा- इस घटना के बाद हमने 174 लोगों को हिरासत में लिया है. फ़िलहाल इलाके में शांति हैं.
#WATCH | A mosque near Majewadi Gate was given notice by the Junagadh Municipal Corporation to present the documents within 5 days. Around 500-600 people had gathered there yesterday. The police were convincing them not to block the road. Stones were pelted at around 10.15 pm and… pic.twitter.com/U5YfQe6R04
— ANI (@ANI) June 17, 2023
SP ने कहा- ‘मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह को 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. शुक्रवार को वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे. पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी. लेकिन रात करीब 10.15 बजे लोग पुलिस पर हमला करने लगे और पथराव किया गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. फिलहाल 174 लोगों को राउंडअप किया गया है. पथराव में एक आम नागरिक की मौत हुई है लेकिन ये बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. तब तक आगे की जांच चल रही है और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा.’