क्राइम

गुजरात में अवैध दरगाह को लेकर बवाल: मुसलमानों ने पुलिस-प्रशासन के लोगों पर हमला किया, गाड़ियां जला दीं! एक की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

गुजरात में अवैध दरगाह को लेकर बवाल: मुसलमानों ने पुलिस-प्रशासन के लोगों पर हमला किया, गाड़ियां जला दीं! एक की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
x
जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर मुसलमानों ने हमला कर दिया

जूनागढ़ में अवैध दरगाह को लेकर हिंसा: गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने को लेकर बवाल मच गया है (Uproar over the removal of the illegal dargah in Junagadh, Gujarat). जूनागढ़ में अवैध मजार को हटाने के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर मुसलमानों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस और जूनागढ़ महानगर पालिका की टीम पर पत्थरबाजी करते हुए पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और डिप्टी SP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

जूनागढ़ में अवैध दरगाह को लेकर बवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के जूनागढ़ में मौजूद मजेवाड़ी के पास एक अवैध दरगाह का निर्माण किया गया था. 16 जून को इस दरगाह के अवैध निर्माण को हटाने के लिए जूनागढ़ महानगर पालिका ने नोटिस भी जारी किया था. जब प्रशासन की टीम अवैध दरगाह में नोटिस चिपकाने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने नोटिस पढ़ने के बाद महजबी नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर बार सैकंडों मुसलमान इकठ्ठा हो गए और पुलिस-प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया।

जिसके बाद उपद्रवियों ने जूनागढ़ के मजेवाड़ी चौक पर मौजूद पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों पर आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठी-चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.

Junagarh Violence Video

इस घटना पर जूनागढ़ SP रवि तेजा ने कहा- इस घटना के बाद हमने 174 लोगों को हिरासत में लिया है. फ़िलहाल इलाके में शांति हैं.

SP ने कहा- ‘मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह को 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. शुक्रवार को वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे. पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी. लेकिन रात करीब 10.15 बजे लोग पुलिस पर हमला करने लगे और पथराव किया गया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. फिलहाल 174 लोगों को राउंडअप किया गया है. पथराव में एक आम नागरिक की मौत हुई है लेकिन ये बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. तब तक आगे की जांच चल रही है और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा.’



Next Story