चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट: 15 लोगों की मौत! कई घायल, अकलनंदा नदी के पास हुआ हादसा
Chamoli Transformer Blast News In Hindi: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा घटित हुआ. अलकनंदा नदी के किनारे लगा ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया और करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए.
चमोली के DSP ने बताया कि हादसे वाली जगह में लोहे की फेंसिंग लगी हुई है इसी में करंट फ़ैल गया. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यहां नमामि गंगे प्रोजक्ट का काम चल रहा था इसी दौरान करंट फैल गया, तो कुछ लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रांसफॉर्मर फटने की वजह से हुआ.
Uttarakhand: Policeman among 10 killed in Chamoli transformer explosion
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/en9zR94aYG#Uttarakhand #Chamoli pic.twitter.com/XXve8J5XVK
चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मौत
DSP प्रमोद साहा ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. घटना स्थल के पास एक लोहे की फेंसिंग थी जिसमे कई लोग खड़े हुए थे. अचानक से उसमे करंट फ़ैल गया और लोग इसकी चपेट में आ गए. मृतकों में एक केयर टेकर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड शामिल हैं
#Uttarakhand : Nearly 15 people were killed and several injured on Wednesday after a transformer exploded on the banks of the Alaknanda River in the Chamoli district. The victims were reportedly working at the Namami Gange project site.#Chamoli #AlaknandaRiver pic.twitter.com/9PpNWj7228
— Soundar C / சௌந்தர் செ (@soundarc2001) July 19, 2023
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि घटना की न्यायिक जांच होगी। जिला प्रशासन और SDRF की टीम वहां मौजूद है. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजी गई है. घटनास्थल पर हर संभव मदद भेजी जा रही है
स्थानीय विधायक का कहना है कि प्रोजेक्ट साईट पर सुबह बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था. इस फेज को दोबारा जोड़ते ही करंट फैल गया. पॉवर कॉर्पोरेशन के खिलाफ मुकदमा दायर होना चाहिए