सुधीर सूरी की हत्या: अमृतसर मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, हमलावरों ने 2 गोलियां मारी
Sudhir Suri's Murder News In Hindi: पंजाब में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह अमृतसर मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, सुधीर सूरी के शरीर में दो गोलियां लगी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
Sudhir Suri Firing Video/ Sudhir Suri Murder Video: सुधीर सूरी की हत्या का वीडियो भी सामने आया है. जहां हमलावर फायरिंग करते दिखाई दे रहा है. सुधीर सूरी की हत्या क्यों हुई इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
#Punjab
— IndiaNamo (@IndiaNamoS) November 4, 2022
Shiv Sena leader Sudhir Suri shot in #Amritsar. Police present at the spot, details awaited.
"Shiv Sena leader Sudhir Suri has been shot. We have reached the spot and are still verifying everything." Police say.#SudhirSuri सुधीर सूरी #ShivSena शिवसेना pic.twitter.com/tndn7LE0ZS
हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या
सुधीर सूरी शिवसेना हिंदुस्तान के नेता थे, हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ अमृतसर के गोपाल मंदिर में धरना दे रहे थे. जहां उनके समर्थक भी थे. तभी अचानक से उनपर फायरिंग शुरू हो गई. सुधीर सूरी को दो गोलियां लगीं। आनन-फानन में उन्हें निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
सुधीर सूरी का हतयारा पकड़ा गया
सुधीर सूरी को पुलिस से प्रोटेक्शन मिला था, बावजूद इसके हलवारों ने सबके सामने उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी हमलावर को पकड़ लिया है मगर उसकी पहचान छिपाई जा रही है. सूरी की हत्या क्यों की गई, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
जिस समय सूरी प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान दोपहर को अज्ञात युवकों ने आकर उन पर फायरिंग कर दी, इस दौरान सूरी के लोगों ने भी बैक फायरिंग की, यह भ्रम की स्थिति बन गई कि सूरी को गोली सीधे मारी गई या नजदीकी इमारत की छत से उन पर फायरिंग हुई। हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायर भी किए। लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. मगर पुलिस ने उन्हें बाद में पकड़ लिया