पाकिस्तान में हिन्दू सफाईकर्मी की मॉब लिंचिंग: ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने हिन्दू युवक को मार डाला
Mob lynching of Hindu sweeper in Pakistan: पाकिस्तान (आतंकिस्तान) के हैदराबाद प्रान्त में मुस्लिम भीड़ द्वारा एक हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया है. जिस हिन्दू युवक की पाकिस्तान में मॉब लिंचिंग हुई है वह पेशे से सफाई कर्मी है. आरोप है कि उसमे मुसलमानों के मजहब को लेकर कोई टिप्पणी की थी और ईशनिंदा के आरोप में मुस्लिम भीड़ ने उसे घर से बाहर निकला और सड़क में लाकर बेरहमी से पीटा।
कुछ मिडिया खबरों के अनुसार बताया गया है कि पाकिस्तान में जिस हिन्दू युवक की मोब लिंचिंग हुई है उसकी जान बच गई है तो कुछ ख़बरों में यह भी बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. जिस हिन्दू सफाई कर्मी को पाकिस्तान के हैदराबाद में पीटा गया गया है उसका नाम अशोक कुमार है.
ईशनिंदा के आरोप में हुई मॉब लिंचिंग
पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने ट्वीट करते हुए बताया है कि पाकिस्तान के हैदराबाद में सफाई कर्मी अशोक कुमार को कुरान का अपमान करने के आरोप में 295B के तहत पुलिस ने अरेस्ट किया है. दुकानदार बिलाल अब्बासी के साथ उसका झगड़ा हुआ था जिसके बाद बिलाल ने उसके खिलाफ पुलिस में ईशनिंदा का आरोप लगा दिया था.
इस शिकायत के बाद पाकिस्तान के जाहिल लोगों ने अशोक को उसके घर से बाहर निकाल लिया और सड़क में घसीटते हुए ले गई. जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उसकी बेदम पिटाई की. लोकल मिडिया रिपोर्ट्स की अनुसार घटना वाली जगह में एक मुस्लिम महिला ने कुरान में आग लगाई थी लेकिन हिन्दू युवक पर यह झूठा आरोप मढ़ दिया गया.
पाकिस्तान के लोग इतने जाहिल हैं कि एक बार स्कूल टीचर का सिर सिर्फ इस लिए कलम कर दिया गया था क्योंकि उस स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने सपने में टीचर को ईशनिंदा करते हुए देखा था.
Hindu sweeper Mob lynching in Pakistan Video:
For your information unilke #India https://t.co/GvXkjYilxl
— Sharing Goodness (@wrkonUgrowdaily) August 22, 2022
Hindu Youth Mob Lynching Hyderabad Pakistan Video:
Fake case of #blasphemy against an innocent Hindu minority man lodged in at Rabia center, Saddar of Hyderabad in #Pakistan. Ashok Kumar works as a sweeper. TLP thugs came to kill the Hindu man but didn't succeed. It was actually a Muslim woman who had burned the Islamist book. pic.twitter.com/BODLRGNjIf
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 21, 2022