![](/images/clear-button-white.png)
Meghalaya Firing Case: मेघालय में पुलिस फायरिंग से 6 लोगों की मौत! राज्य में फैली हिंसा
![Meghalaya Firing Case: मेघालय में पुलिस फायरिंग से 6 लोगों की मौत! राज्य में फैली हिंसा Meghalaya Firing Case: मेघालय में पुलिस फायरिंग से 6 लोगों की मौत! राज्य में फैली हिंसा](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/11/22/53051-meghalaya.webp)
Meghalaya Firing Case: असम-मेघालय के बॉर्डर में मंगलवार को पुलिस फायरिंग हुई. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक फारेस्ट गार्ड भी शामिल है. दरअसल सीमा के सटे जंगल से कुछ लोग लकड़ी काटकर ले जा रहे थे. जिन्हे ऐसा करते हुए पुलिस कर वन विभाग की टीम ने देख लिया। पुलिस ने तथाकथित वन माफिया को रोकने की कोशिश की तो दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.
घटना मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स में मुकरोह की है जहां ट्रक में भरकर लकड़ी ले जा रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई जिनमे से एक वन विभाग का फारेस्ट गार्ड और अन्य 5 लोग मेघालय के थे.
राज्य में हिंसा फैली
पुलिस फायरिंग के बाद राज्य जे 7 जिलों में हिंसा भड़कने लगी. जिसके बाद मेघालय के सीएम ने इन जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करवा दिया। इनमें पश्चिम जयंतिया पहाड़ियां, पूर्वी जयंतिया पहाड़ियां, पूर्वी खासी पहाड़ियां, री-भोई, पूर्वी पश्चिम खासी पहाड़ियां, पश्चिम खासी पहाड़ियां और दक्षिण पश्चिम खासी पहाड़ियां शामिल हैं।
मेघालय के सीएम ने मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं और घालयों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा है. घटना की FIR पुलिस ने दर्ज कर ली है.
वीडियो सामने आया तो भड़की हिंसा
बताया गया है कि मंगलवार की सुबह हुई फायरिंग का वीडियो जब सोशल मिडिया में सर्कुलेट हुए तो 7 जिलों में हिंसा भड़क गई. कानून व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने इंटरनेट बंद करने के लिए निर्देश दिए. समझ से परे बात ये है कि एक तरफ पुलिस फायरिंग में 6 लोगों को जान चली जाती है और उन्हें जंगल माफिया कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्य मंत्री घटना पर दुःख व्यक्त करते हैं.
![Abhijeet Mishra | रीवा रियासत Abhijeet Mishra | रीवा रियासत](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/01/20/15370-abhijeet.webp)