कोरबा हत्याकांड: गुजरात से लौटे शहबाद खान ने गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाए और फिर पेचकस से 26 बार गोदकर मार डाला
Rewa Riyasat News
प्रेमिका की पेचकस से हत्या: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शहबाद खान के आरोपी ने अपनी प्रेमिका नील कुसुम की पेचकस से हत्या कर दी है. मामला कोरबा पंप हॉउस कालोनी का है.आरोपी ने पहले नील कुसुम के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर पेचकस से 26 बार गोदकर उसे जान से मार दिया
कोरबा में गिर्ल्ड्फ्रेंड की पेचकस मारकर हत्या
पुलिस का कहना है कि अपनी गर्लफ्रेंड नील कुसुम की हत्या करने के लिए आरोपी शहबाद खान गुजरात से फ्लाइट में बैठकर कोरबा आया था. उसे शक था कि उसकी प्रेमिका के किसी दूसरे युवक से भी संबंध है. इसी लिए उसने उसे मार डाला, लेकिन नील कुसुम की हत्या करने से पहले आरोपी ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे.
नील कुसुम के शरीर में 26 जख्म मिले हैं, उसके शव के गले, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में पेचकस जैसे नुकीले हथियार से 26 बार वार किया गया था। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. और पुलिस की 4 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.
मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी नील कुसुम मदनपुर स्कूल में पढ़ती थी, वह बस से आया-जाया करती थी. उसका हत्यारा आशिक उसी बस में कंडक्टर था. दोनों की रोज़ बस में मुलाकात होती थी. दोनों के बीच बात-चीत होने लगी और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. स्कूल की पढाई पूरी होने के बाद कुसुम घर से आगे की पढ़ाई करने लगी थी. वह 2023 में कॉलेज में एडमिशन लेने वाली थी.
आरोपी शहबाद पैसे कमाने के लिए गुजरात चला गया और धीरे-धीरे दोनों के बीच बात कम होने लगी. जब शहबाद उसे कॉल करता तो नील कुसुम का फोन बिजी जाता। ऐसे में शहबाद को शक हुआ कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के के साथ भी रिलेशनशिप है. उसे पत्थलगांव के आशीष केरकेट्टा पर कुसुम से अफेयर का शक था। इस बारे में उसने कई बार कुसुम को मारने की धमकी भी दी थी। आशीष कुसुम का दूर का रिश्तेदार था और अक्सर उसके घर आता-जाता था।
प्यार में धोके के शक में मार डाला
शहबाद ने कुसुम की हत्या की योजना बनाई और पूरी तैयारी के साथ फ्लाइट में बैठकर गुजरात से कोरबा आया. यहां आकर उसने 24 दिसंबर को कुसुम से उसके घर जाकर मिला, उसने अपने प्यार की कसम देकर उसके साथ संबंध बनाया और उसके गले में पेचकस घुसेड़ दिया। उसने नील कुसुम के शरीर में 26 बार पेचकस से हमला किया। कुसुम चीखें नहीं इसी लिए उसने उसका मुह तकिये से दबा दिया और हत्या करने के बाद कुसुम का मोबाइल स्विच ऑफ़ करके भाग गया.
मोबाइल ट्रेस हो गया, पकड़ा जाएगा
पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हो गई है. और मौके पर कुछ सबूत मिले हैं. साथ ही दोनों के बीच हुए चैट से यह समझ में आ रहा है कि यह मामला लव ट्रॉएंगल का है.
पुलिस ने बताया कि 20 साल की नील कुसुम पन्ना घर में उस वक़्त अकेली थी, उसकी माँ स्कूल में आया का काम करती है और पिता बुधराम मजदूरी करता है. शनिवार को जब घर में कोई नहीं था तो नील कुसुम ने आरोपी को अपने घर बुलाया था.
कुसुम का भाई नितेश 11 बजे घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब बहन ने कोई जवाब नहीं दिया, तो नितेश घर के पिछले हिस्से में पहुंचा। पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। वो वहां से अंदर घुसा, तो कमरे में बहन की लाश पड़ी हुई थी । उसके चेहरे के ऊपर तकिया रखा हुआ था। भाई ने तुरंत अपने पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पिता बुधराम तुरंत घर पहुंचा और बेटी के शव को देख पुलिस को सूचना दी.