कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या! खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था
Khalistani terrorist Hardeep Nijjar killed in Canada: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरदीप निज्जर आतंकी संगठन खिस्तान टाइगर फ़ोर्स (KTF) का चीफ था. वह कनाडा में रहकर काफी समय से अपनी भारत विरोधी आतंकी हरकतों को अंजाम दे रहा था.
हरदीप निज्जर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिंह गुरुद्वारा के पास मौजूद पार्किंग में मारा गया है. दो अज्ञात आरोपियों ने उसे गोलियों ने भून डाला। निज्जर इस गुरूद्वारे का प्रधान था.
#BREAKING: Khalistani radical Hardeep Singh Nijjar has been killed at the Guru Nanak Sikh Gurdwara in the Punjabi-dominated Surrey city of British Columbia province in Canada. Nijjar was part of the terror group Sikhs for Justice (SFJ), which is banned in India. pic.twitter.com/0xGAb8pSmU
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 19, 2023
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
जानकारी के मुताबिक आतंकी हरदीप निज्जर गुरूद्वारे के बाहर पार्किंग में अपनी कार में बैठा हुआ था. इसी दौरान मोटरबाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने उसपर फायरिंग कर दी. निज्जर कार के अंदर ही बैठे-बैठे मर गया. कनाडा पुलिस ने इस घटना के बाद एक चीनी और एक पंजाबी युवक को पकड़ा है. लेकिन यही दोनों ही आरोपी हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
कौन था हरदीप निज्जर
हरदीप निज्जर खालिस्तानी आतंकी था. वह भी खालिस्तानियों के अड्डे यानी कनाडा में रहता था. बताया गया है कि निज्जर SFJ यानी खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के हेड आतंकी मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी भी था. NIA ने हाल ही में 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी जिसमे निज्जर का भी नाम था. NIA ने उसके खिलाफ आतंकी साजिश रचने को लेकर चार्जशीट दायर की है। उसे भगोड़ा भी करार दिया गया था।