पंजाब में चर्च पर हमला: गार्ड पर बंदूक तानी, पादरी की कार फूंक दी और जीजस का सिर तोड़कर ले गए
Church Attacked In Tran Taran: पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) में कुछ बदमाशों द्वारा चर्च पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. मंगलवार रात 12:30 बजे चर्च के अंदर 4 बदमाश घुसे और ईसाईयों को गॉड यीशु (Jesus) और मरियम (Mary) की प्रतिमा के सिर तोड़कर उन्हें अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं चर्च के सिक्योरिटी गार्ड के माथे में पिस्टल अड़ा दी और चर्च में खूब तोड़फोड़ भी की गई. इस दौरान आरोपियों ने चर्च के पादरी की कार को भी आग के हवाले कर दिया
तरनतारन चर्च में हुई तोड़फोड़ के बाद पूरे इलाके में अशांति का माहौल बन रहा है. दो समुदायों के बीच सामुदायिक हिंसा होने की आशंका है. इसी लिए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. घटना के दूसरे दिन बुधवार 31 अगस्त की सुबह से ही ईसाई पंथ के लोगों ने पट्टी-खेमकरण राज्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को पकड़ने की मांग की है.
तरनतारन में चर्च पर हमले का मामला
Church attack case in Tarn Taran: दरअसल चर्च में मंगलवार रात हुई तोड़फोड़ से ठीक तीन दिन पहले निहंगों और ईसाईयों के बीच झगड़ा हुआ था. जंडियाला गांव के नजदीक दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई थी. तरनतारन के गांव डडुआना में ईसाईयों का कार्यक्रम चल रहा था जिसे निहंगों ने आकर रुकवा दिया था. और तोड़फोड़ भी की थी. पुलिस ने इस मामले में 150 निहंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इसका विरोध किया
निहंग सिक्खो के खिलाफ दर्ज हुए केस का श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विरोध किया, उन्होंने पंजाब सरकार को निशाने में लेते हुए कहा- ईसाई पादरी पाखंड करके हिन्दुओ और सिखों को बहका कर उनका धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. कई बार निहंगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन सरकार ने कभी ना सुनी। इसी लिए विवाद हुआ.
Tran Taran Church Attack Video:
A man entered a church last night in Tarn Taran district and beheaded the statue of Jesus and Mary. The pastor's car was also found burned.
— Girish (@girishbarmans) August 31, 2022
Indo Abrahamic Swayamsewak Sangh will be holding a protest today @AshokSGarcha pic.twitter.com/2S0YNPWaO4
#Punjab : Tension increased after the demolition of Tarn Taran's #Church, idol was broken, car set on fire#TarnTaran #Demolition #CCTV pic.twitter.com/qzUx3X5wCF
— Himanshu dixit 💙🇮🇳 (@HimanshuDixitt) August 31, 2022