महाराष्ट्र और ओडिशा में सड़क हादसा: 20 लोगों की मौत, 22 घायल, गंजम में दो बसों की टक्कर हुई और रत्नागिरी में पिकअप को ट्रक ने ठोंका
Bus accident in Maharashtra and Odisha: रविवार रात को देश के दो अलग-अलग राज्यों में दो सड़क हादसे हुए. ओडिशा के गंजम में दिगपहांडी के पास रविवार देर रात दो बसों के बीच टक्कर हो गई और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में ट्रक और पिकअप वैन की आपस में भिड़ंत हो गई. इन दोनों हादसों में 20 लोगों की जान चली गई जबकि 22 लोग घायल हो गए जिनमे से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रत्नागिरी बस हादसा
महाराष्ट्र के रत्नागिरी के दापोली स्टेट हाइवे में रविवार दोपहर को एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक सामान उतारने के बाद डोपाली की तरफ तेजी से बढ़ रहा था, हर्णे गांव के पास टाटा मैजिक जो सवारी लेकर जा रही थी उसी से टकरा गया. 5 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई और बाकी इलाज के दौरान मारे गए
ओडिशा बस हादसा
ओडिशा के गंजम में दिगपहांडी के पास रविवार देर रात दो बसों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. बरहामपुर SP सरवण विवेक ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) की बस और प्राइवेट बस के बीच आमने- सामने की टक्कर हुई है। इस घटना के बाद ओडिशा सीएम ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए सहायता राशि देने का एलान किया घायलों का मुफ्त उपचार करने और 1 लाख रुपए की मदद करने की बात कही है.