Rajasthan Bank Robbery : लुटेरों से भिड़ गई बैंक की महिला मैनेजर, लुटने से बचाए 30 लाख, चारों तरफ हो रही चर्चा
Rajasthan Bank Robbery : कहते है कि अगर जिगर मजबूत कर लें और समझदारी से काम करें तो किसी से भी मुकाबला किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बैंक की महिला मैनेजर (Lady Bank Manager) ने और चाकू की नोक पर बैंक लुटने पहुंचे नकाबपोश धारी को बैंक के लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। यह मामला है राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर (Shriganganagar) जिला स्थित जवाहरनगर के मरूधरा ग्रामीण बैंक (Grameen Bank) है। बैंक के अंदर हुई पूरी वारदात वहां लगे कैमरे में कैद हुई है (Rajsthan Bank Robbery Viral Video)।
मैनेजर ने ऐसा किया लुटेरे को पस्त
जानकारी के तहत नकाब लगाकर लुटेरा बैंक में पहुंचा था और चाकू की नोक पर बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच बैंक की मैनेजर पूनम गुप्ता बैंक में मौजूद कैंची से युवक पर हमला करके उससे भिड़ गईं, यह देख बैंक का अन्य स्टाफ भी टूट पड़ा और लुटेरा पकड़ा गया।
बचाए बैंक के 30 लाख रूपये
बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपी युवक बैंक में लूट के इरादे से घुसा था, उस समय बैंक में तकरीबन 30 लाख रूपये कैश था। अगर युवक सफल हो जाता तो बैंक के 30 लाख रूपये जा सकते थे, जिसे बैंक की दबंग मैनेजर एवं स्टाफ ने बचा लिया है।
पुलिस के किया हवाले
नकाबधारी को बैंक कर्मियों ने पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी को कर दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय लवीश अरोड़ा उर्फ टीशू निवासी दावड़ा कॉलोनी के रूप में की गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।