क्राइम

कंपनी के CEO और MD से नाराज कर्मचारी ने दोनों को तलवार से काट डाला!

कंपनी के CEO और MD से नाराज कर्मचारी ने दोनों को तलवार से काट डाला!
x
बेंगलुरु में टेक कंपनी के पूर्व एम्प्लोयी ने अपने CEO और MD की तलवार मारकर हत्या कर दी

Bengaluru Tech Company MD CEO Killed With A Sword: बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के CEO और MD की तलवार मारकर हत्या कर दी गई, दोनों अधिकारीयों की हत्या करने वाला कोई और नहीं इस कंपनी में काम करने वाला पूर्व कर्मचारी है. बताया गया है कि आरोपी तलवार लेकर कैबिन में घुसा और कंपनी के CEO, MD पर तलवार से प्रहार कर दिया। दोनों अधिकारीयों की मौके पर ही मौत हो गई.

बेंगलुरु में कंपनी के सीईओ और एमडी को तलवार से मार डाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बेंगलुरु की टेक कंपनी एरोनिक्स की है, इस कंपनी के MD थे फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ थे वीनू कुमार। जिसने इन दोनों की तलवार मारकर हत्या कि उस पूर्व कर्मचारी का नाम फेलिक्स है.

घटना 11 जुलाई शाम 4 बजे की है, फेलिक्स तलवार और चाकू लेकर एरोनिक्स के ऑफिस पहुंच गया, वह तुरंत CEO और MD के ऑफिस में घुसा और घुसते ही दोनों पर तलवार से हमला करने लगा. दोनों लहूलुहान अधिकारीयों ने अपनी जान बचाने की काफी कोशिश की मगर फेलिक्स ने उन्हें तबतक तलवार से मारा जबतक दोनों की मौत नहीं हो गई.

बेंगलुरु के DSP ने बताया

‘एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. फेलिक्स फणींद्र को लेकर काफी गुस्से में था. वो हमले के बाद से फरार है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. फेलिक्स टिक टॉक और रील्स वीडियो बनाने के लिए काफी मशहूर है.’

रिपोर्ट्स के अनुसार जॉब छोड़ने के बाद फेलिक्स ने खुद का बिज़नेस शुरू किया था, लेकिन मृतक MD और CEO उसके बिज़नेस में अड़चन पैदा कर रहे थे. अंत में आकर फेलिक्स ने दोनों की हत्या कर दी



Next Story