Ahmedabad Car Accident: जैगुआर कार ने भीड़ को रौंदा! 9 लोगों की मौत, 15 घायल
Ahmedabad Car Accident: गुजरात के अहमदाबाद में गंभीर कार एक्सीडेंट हुआ है. इस्कॉन ब्रिज पर एक जैगुआर कार ने करीब 25 लोगों को रौंद डाला, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए. मरने वालों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड जवान भी हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग 30 फ़ीट दूर जाकर गिरे। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
अहमदाबाद कार हादसे में 9 की मौत
दरअसल इस्कॉन फ्लाईओवर में इस हादसे से पहले एक और सड़क दुर्घटना हुई थी. ब्रिज में महिंदा थार और एक डम्पर की टक्कर हो गई थी. इसी एक्सीडेंट को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. तभी राजपथ क्लब से 160 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आ रही जैगुआर कार ने भीड़ को कुचल डाला
Truck & Thar Accident on Iscon flyover, SG highway Ahmedabad
— N E O (@TheSavageNeo) July 19, 2023
After that accident, what happened was evn more shocking
A grp of people gathered to see what had happnd, and then a Jaguar car came at a speed of 120+ km/h and sent those people flying, resulting in more than 6 dying pic.twitter.com/jVPUmzegBP
6 लोग ऑन द स्पॉट मर गए
160 Kmph की स्पीड से आ रही Jaguar ने भीड़ में खड़े 25 से ज्यादा लोगों रौंद डाला, कई गाड़ी के नीचे आए तो कई बम्फर से टकराकर दूर गिरे। इस हादसे में 6 लोगों की मौत ऑन द स्पॉट हो गई जबकि अन्य की जान इलाज के दौरान गई. जैगुआर चला रहा ड्राइवर भी जख्मी हुआ है जिसे सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Flash:
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) July 20, 2023
Visuals of the Jaguar driver beaten by people at an accident site. Nine persons were killed and 13 injured in a horrifying #caraccident on Iskcon Bridge, #Ahmedabad. #Gujarat pic.twitter.com/wsmkknvchc
जो लड़का कार चला रहा था उसकी उम्र सिर्फ 18-19 साल है. आरोपी का नाम तथ्य पटेल है जिसके पिता प्रज्ञेश पटेल गैंगरेप के आरोपी हैं. घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार गायब हो गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ एक लड़की और एक दूसरा लड़का भी गाड़ी में बैठे थे. घटनास्थल पर गुस्साई भीड़ ने कार सवार लोगों के साथ मारपीट भी की, लेकिन कुछ लोग बचाव में भी आए और ड्राइवर के अलावा बाकी दोनों लड़का-लड़की मौके से गायब हो गए.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है