मेडिकल के लिए पहुंचे आरोपी ने डॉक्टर को मार डाला! डॉक्टर पट्टी बांध रही थी आरोपी ने कैंची से हमला कर दिया
Doctor murdered in Kollam, Kerala: केरल राज्य के कोल्लम में एक आरोपी ने डॉक्टर की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास भेजा था, वह घायल था इसी लिए डॉक्टर उसके पैर की ड्रेसिंग कर रही थी इतने में आरोपी ने बगल में रखी हुई कैंची उठाई और डॉक्टर के शरीर में 6 बार घोंपी, जिससे डॉक्टर की मौत हो गई.
केरल के कोल्लम में डॉक्टर की हत्या
बतया गया है की कोट्टारक्कारा पुलिस (Kottarakkara Police) संदीप नाम के आरोपी को तालुक हॉस्पिटल मेंमंगलवार शाम पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग करवाने पहुंची थी, डॉक्टर आरोपी के पैर में लगी चोट पर पट्टी बांध रही थी तभी आरोपी संदीप ने हॉउस सृजन डॉ वंदना दास (Dr Vandana Das Killed) पर हमला कर दिया। उसने डॉक्टर को 6 बार कैंची से गोदा जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तिरुवनंतपुरम के हॉस्पिटल ले जाया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पुलिस की लापरवाही सामने आई
रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर की हत्या करने वाला संदीप एक प्राइमरी स्कूल टीचर है, पुलिस ने उसे पकड़ा और बगैर हठिकड़ी बांधे मेडिकल ले लिए ले गई. जहां डॉक्टर वंदना दास उसकी ड्रेसिंग कर रही थीं. तभी उसने कैंची उठाई और डॉक्टर के सीने में घुसेड़ दी, एक के बार एक हमले लिए, जिससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद संदीप ने अन्य 5 लोगों को कैंची मारकर घायल कर दिया पुलिस का कहना है कि आरोपी संदीप का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था. इसी दौरान उसके पैर में चोट आई थी.
केरल में डॉक्टरों की हड़ताल
डॉक्टर वंदना दास की हत्या के बाद केरल के डॉक्टर यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. IMA इस हड़ताल को टालने की कोशिश कर रहा है.