क्राइम

एक महिला 8 महीने में बनी 6 दूल्हों की दुल्हन, जानिए उसने ऐसा क्यों किया

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
एक महिला 8 महीने में बनी 6 दूल्हों की दुल्हन, जानिए उसने ऐसा क्यों किया
x
एक महिला 8 महीने में बनी 6 दूल्हों की दुल्हन, जानिए उसने ऐसा क्यों किया शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन मायके जाने की जिद करती है तो दूल्हा भी

एक महिला 8 महीने में बनी 6 दूल्हों की दुल्हन, जानिए उसने ऐसा क्यों किया

शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन मायके जाने की जिद करती है तो दूल्हा भी उसके साथ चलता है. रास्ते में दूल्हे को लगता है कि कुछ गड़बड़ है लेकिन तब तक उसकी हत्या का प्लान बन चुका था. अगले दिन लोगों को पेड़ पर लटकता दूल्हे का शव मिलता है. दरअसल, उसने एक लुटेरी दुल्हन से शादी कर ली थी.

7 दिन पहले रतलाम जिले के सैलाना के पास युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. आरोपी युवती पूर्व में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में झूठी शादी कर चुकी है. 8 महीने में वह 6 शादियां कर चुकी है. पुलिस को बताया कि उसे एक शादी के 10 हजार रुपये मिलते थे

सैलाना में 7 दिन पहले महेंद्र पिता मोतीलाल कलाल (29) निवासी बांसवाड़ा की लाश मिली थी. प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि युवक की हत्या उसकी पत्नी मीनाक्षी द्वारा की गई थी जिससे महेंद्र की शादी दो दिन पूर्व ही हुई थी. हत्या के बाद आरोपी मीनाक्षी अपने गिरोह के साथ फरार थी.

क्या आप जानते है डायनासोर को भी होता था कैंसर, जानिए हैरान करने वाले कुछ खुलासे

महेंद्र और मीनाक्षी की शादी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी. शादी के लिए मीनाक्षी के फर्जी बने भाई ने ढाई लाख रुपये लिए थे जिसके बाद कोर्ट और परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी की गई थी. शादी के दो दिन बाद ही मीनाक्षी के रिश्तेदार बनकर आए चार लोगों ने महेंद्र को अपनी गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गये.

अगले दिन महेंद्र का शव सैलाना के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र और साइबर सेल सक्रिय कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को आरोपी मीनाक्षी के पिता से मिले मोबाइल नंबर की लोकेशन ग्राम बरोली, इंदौर में पाई गई.

पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर मीनाक्षी को किया गिरफ्तार

मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले अपने पति को छोड़ने के बाद माता-पिता के साथ रह रही थी. इस दौरान मीनाक्षी का अपने परिजनों से भी झगड़ा हो गया और उनसे भी अलग रहने लगी थी.

इस बीच मीनाक्षी की मुलाकात उत्तर प्रदेश निवासी पुष्पेंद्र दुबे नामक युवक से हुई जो शादी कर ठगी करने के मामले में मीनाक्षी का भाई गजेंद्र पुरोहित बनकर मृतक के परिवार से मिला था.

28 जुलाई की रात सारिका उर्फ़ संगीता नामक महिला, उसका पति बन करकर आया युवक और गजेंद्र, महेंद्र के घर पहुंचे और परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने का बोलकर मीनाक्षी को ले जाने लगे. इस दौरान महेंद्र को शंका हुई और उसने भी साथ आने की जिद की.

गाड़ी से बाहर धक्का देकर भाग गया

उसके बाद सभी लोग महेंद्र के साथ इंदौर के लिए निकल गए. रास्ते में महेंद्र को अपने साथ हुए धोखे का अंदाजा हो गया था. इस बात को लेकर सभी लोग महेंद्र से विवाद करने लगे और हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद गजेंद्र टोल नाका पार कर महेंद्र को गाड़ी से बाहर धक्का देकर अपने साथियों के साथ वैन लेकर भाग गया.

अपने साथ हुए धोखे से हताश महेंद्र ने कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर अपनी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को पहले शंका थी कि युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाया गया था लेकिन पोस्टमॉर्टम और घटना वाले स्थान पर फांसी पर लटकने के लिए लगाए पत्थरों के आधार पर आत्महत्या की पुष्टि की गई.

इस मामले की शुरूआत राजस्थान के बांसवाड़ा से होने के चलते रतलाम पुलिस ने आरोपी मीनाक्षी को सदर थाना बांसवाड़ा महिला पुलिस के हवाले कर दिया है जहां मीनाक्षी और मैरिज ब्यूरो संचालक मुकेश जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 तहत मामला दर्ज है.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story