क्राइम

5 Terrorists Arrested In Bengaluru: बेंगलुरु को दहलाने की फ़िराक में थे 5 आतंकी, CCB ने पकड़ लिया

5 Terrorists Arrested In Bengaluru: बेंगलुरु को दहलाने की फ़िराक में थे 5 आतंकी, CCB ने पकड़ लिया
x
5 Terrorists Arrested In Bengaluru: बीते 24 घंटे में कर्नाटक समेत 3 राज्यों से 8 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं

5 Terrorists Arrested In Bengaluru: बेंगलुरु में धमाका कर देश को दहलाने की योजना बना रहे 5 आतंकियों को CCB (सेंट्रल क्राइम ब्रांच) ने गिरफ्तार किया है. इन इस्लामिक आतंकियों के पास 4 वॉकी-टॉकी, 7 विदेशी पिस्टल, 42 जिंदा कारतूस, 2 बड़े खंजर, 2 सैटेलाइट फोन और 4 ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

बेंगलुरु में 5 आतंकी गिरफ्तार

ये सभी आतंकी मुस्लिम हैं जिनका नाम सैयद सुहैल, उमर, जनिद, मुदासीर और जाहिद है. CCB को पता चला है कि ये पांचों जिहादी 2017 में एक मर्डर केस के आरोपी थे और इस केस में पारनप्पा अग्रहारा जेल में कैद थे जहां ये सभी इस्लामिक आतंकियों के सम्पर्क में आए थे.


ये पांचों आतंकी मिलकर बेंगलुरु में धमाका करने का प्लान बना रहे थे, इनके पास आधुनिक डिवाइसेज थी जो इन्हे किसी आतंकी संगठन के द्वारा सम्पर्क करने के लिए दिए गए थे. CCB का मानना है कि इन आतंकियों के पास जो हथियार मिले हैं उसके अलावा भी इनके पास घातक वेपेंस हो सकते हैं. इस मामले में जांच एजेंसियां ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी जुटाने में लग गई हैं. बताया गया है कि ये पांचो मिलकर बेंगलुरु में धमाका करने वाले थे. क्राइम ब्रांच इन आतंकियों के कनेक्शन को खंगाल रही है.

पुणे में दो आतंकी पकड़ाए


इधर महाराष्ट्र के पुणे से जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले दो आतंकी पकड़ाए हैं. इन दोनों का नाम इमरान खान और मोहम्मद यूनुस है. NIA लंबे समय से इन्हे पकड़ने की कोशिश में जुटी थी. इनके कुछ साथी पहले से जेल में हैं.

ये दोनों आतंकी देशद्रोही संगठन सूफा के मेंबर हैं. दोनों रतलाम के रहने वाले हैं और इनपर 5-5 लाख रुपए का इनाम था. दो दिन पहले ही NIA ने रतलाम में छापा मारा था. 19 जुलाई को रात दोनो बाइक चोरी करते पकड़े गए थे. पुलिस को बाद में पता चला की दोनों मोस्ट वांटेड आतंकी हैं. तलाशी के बाद इनके ठिकाने से एक लाइव राउंड, 4 मोबाइल, लैपटॉप बरामद हुए हैं.

मोतिहारी में PFI आतंकी पकड़ाया


बिहार ATS ने पटना के मोस्ट वांटेड PFI आतंकी उस्मान सुलतान खान को पकड़ा है. यह चाकिया में मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाने का ट्रेनिंग कैंप चलाता था. और इसका नाम फुलवारीशरीफ कांड में आया था.


Next Story