श्रीनगर में राष्ट्रगान बजने पर खड़े नहीं हुए 14 लोग गिरफ्तार! कई पुलिसकर्मी ससपेंड
Srinagar News: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है, बताया गया है कि इन सभी का आरोप है कि 25 जून को हुए ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लिंग रेस के समापन के दौरान बजे राष्ट्रगान पर ये खड़े नहीं हुए थे. इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को ससपेंड भी कर दिया गया है, जिनकी जिम्मेदारी यह थी कि राष्ट्रगान पर हर व्यक्ति खड़ा हो.
घटना 24 जून की है, श्रीनगर में पैडल फॉर पीस’ साइक्लिंग रेस के समापन समारोह था. जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP दिलबाग सिंह भी शामिल हुए थे। समापन के दौरान राष्ट्रगान बजा लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल हुए 14 लोगों ने राष्ट्रगान के सम्मान में अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान के अपमान को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए।
श्रीनगर: उप-राज्यपाल की मौजूदगी में राष्ट्रगान के लिए नहीं खड़े होने पर 14 लोग गिरफ़्तार
— BBC News Hindi (@BBCHindi) July 6, 2023
पूरी ख़बर- https://t.co/9cygtLudA8 pic.twitter.com/U4rIsQUUhZ
राष्ट्रगान के अपमान पर 14 लोग गिरफ्तार
बताया गया है कि पुलिस ने ऐसा करने वाले 14 लोगों को हिरासत में लिया है. इनपर सेक्शन 107 और 151 के तहत कार्रवाई की गई है. ये दोनों सेक्शन पुलिस को अपराध होने की आशंका में लोगों को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने का अधिकार देते हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को सेंट्रल जेल में भेजा गया है। बता दें की जिन पुलिसवालों को ससपेंड किया गया है उन्हें यही जिम्मेदारी दी गई थी कि राष्ट्रगान बजने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति सम्मान में खड़ा हो, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी लिए आरोपियों सहित लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.