क्रिकेट

Upcoming International Matches Of Indian Cricket Team: WTC के बाद टीम इंडिया का इंटरनेशनल मैच शेड्यूल

Upcoming International Matches Of Indian Cricket Team: WTC के बाद टीम इंडिया का इंटरनेशनल मैच शेड्यूल
x
WTC Final के बाद Indian Cricket Team को कई इंटरनेशनल मैच खेलने हैं

Upcoming International Matches Of Indian Cricket Team: IPL 2023 खत्म हुआ तो क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई. जैसे जीवन एकदम नीरस हो गया हो. लेकिन पब्लिक को उदास बैठे रहने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकी Asia Cup 2023 और ICC World Cup 2023 से पहले भी इंडियन क्रिकेट टीम कई इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है.

7 जून को इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में IND Vs AUS के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल (WTC Finals) होगा। इसके बाद टीम दूसरे इंटरनेशनल मैच खेलने निकल पड़ेगी

इंडियन क्रिकेट टीम के आगामी मैच

Indian Cricket Team Upcoming Matches: WTF के बाद टीम इंडिया पूरे जून के महीने में खाली बैठेगी लेकिन जुलाई से असली मुकाबला शुरू हो जाएगा।

India Vs West Indies

जुलाई महीने में IND Vs WI के बीच दो टेस्ट, 3 ODI और 3 T20i मैच होंगे। इससे टीम इंडिया को ICC World Cup 2023 में अपनी पोजीशन का अंदाजा लग जाएगा। India Vs West Indies Series इस लिए भी अहम है क्योंकी इसके पॉइंट्स अगले WTC में काउंट होंगे

India Vs West Indies Series Schedule July 2023

IND Vs WI के बीच होने वाले IND Vs WI Test Series 2023, IND Vs WI ODI Series 2023 और IND Vs WI T20 2023 पूरे एक महीने तक चलेगा यह सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी जो 13 अगस्त को खत्म होगी

India Vs Ireland T20 Series 2023

IND Vs WI कम्प्लीट होने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ने के लिए रवाना होगी। IND Vs IRE के बीच तीन T20 मैच की सीरीज होगी। इस सीरीज में BCCI नए खिलाडियों को मौका दे सकती है.

Asia Cup 2023

सितंबर में Asia Cup 2023 होगा। जिसमे दो ग्रुप और 6 टीमें होंगी। इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान-नेपाल होंगे जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान होगी। Asia Cup 2023 Scheduel अभी फाइनल नहीं हुआ है.

IND Vs AUS ODI Series 2023

वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडिया में ही India Vs Australia ODI Series 2023 होगी। क्योंकी यह सीरीज इंडिया में होगी तो इससे दोनों टीमों को World Cup 2023 के लिए तैयारी करने का मौका मिल जाएगा।

World Cup 2023

अक्टूबर में ICC ODI World Cup 2023 शुरू होगा WC 2023 Schedule देखने के लिए यहां क्लिक करें





Next Story