India vs Australia 3rd ODI Highlights: घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, वनडे सीरीज पर 2-1 से ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
Live Updates
- 22 March 2023 3:31 PM IST
India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट...
पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श को बोल्ड कर दिया।
- 22 March 2023 3:03 PM IST
ICC Cricket World Cup 2023: हार्दिक ने हेड-स्मिथ के बाद मार्श को बोल्ड किया
कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में तीन विकेट पर 92 रन बना लिए है। डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। मिचेल मार्श (47 रन) अर्धशतक से चूक गए। उन्हें पंड्या ने बोल्ड कर दिया। यह पंड्या का तीसरा विकेट है। उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ (0 शून्य) को आउट किया। पंड्या ने वनडे की 8 पारियों में स्मिथ को 5वीं बार आउट किया है। उन्होंने ट्रेविस हेड (33 रन) को भी आउट किया।
- 22 March 2023 12:47 PM IST
इंटरनेशनल वनडे मैचों में 13 हजारी बनने से 156 रन दूर विराट कोहली
विराट कोहली एक और रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। वे इंटरनेशनल वनडे मैचों में 13 हजार रन बनने से 156 रन दूर हैं। कोहली ने 273 वनडे मैचों में 57.34 के औसत से अब तक 12844 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाएं हैं। निर्णायक मुकाबलों में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोलता है, खासकर की जब ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम सामने हों, अगर आज के इस ख़िताबी मैच विराट 156 का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वे 13 हजार रन बना लेंगे।
- 22 March 2023 12:40 PM IST
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा मैच लाइव अपडेट: रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें
आखिरी और निर्णायक एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं। निर्णायक मुकाबलों में शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनके फैंस भी उनकी ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहें हैं, जिससे टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सके।
- 22 March 2023 12:24 PM IST
ICC Cricket World Cup 2023: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा वनडे विश्वकप
इस साल आयोजित होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। जिसकी तिथि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच बताई जा रही है। (पढ़ें ...)
- 22 March 2023 12:22 PM IST
India vs Australia 3rd ODI LIVE: दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी निर्णायक वनडे मुक़ाबला आज चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में जो भी टीम जीतती है वह खिताब अपने नाम करेगी। दोनों ही टीमों के टॉप प्लेयर्स पर सबकी निगाहें रहेंगी।
टीम इंडिया के टॉप प्लेयर्स
- शुभमन गिल - 10 मैच | 645 रन
- विराट कोहली - 10 मैच | 491 रन
- मोहम्मद सिराज - 10 मैच | 23 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के टॉप प्लेयर्स
- डेविड वॉर्नर - 10 मैच | 506 रन
- स्टीव स्मिथ - 10 मैच | 432 रन
- मिचेल स्टार्क - 10 मैच | 24 विकेट
- 22 March 2023 10:15 AM IST
India vs Australia 3rd ODI LIVE: सीरीज इसलिए भी अहम
यह सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह साल वर्ल्ड कप का है और भारत में ही यह टूर्नामेंट होना है। ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपनी तैयारियां परखने का मौका है। दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2020 में खेली गई थी। तब तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर घर में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
- 22 March 2023 9:55 AM IST
India vs Australia 3rd ODI LIVE: सूर्यकुमार को ड्रॉप कर सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर रहे हैं। वहीं, कंगारू टीम में दिल्ली टेस्ट में चोटिल डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है।
- 22 March 2023 9:54 AM IST
India vs Australia 3rd ODI LIVE: भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 50:50 मैच जीते
इस मैदान पर दोनों टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक ही जीत सकी। एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2017 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब टीम इंडिया 26 रन से जीती थी। उससे पहले 1987 में हार का सामना करना पड़ा था।
- 22 March 2023 9:53 AM IST
India vs Australia 3rd ODI LIVE: हेड टु हेड में कंगारू मजबूत
दोनों टीमों के बीच अब तक 145 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 54 में भारत को जीत मिली है। शेष 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत के मैदानों की बात करें तो भारत में दोनों के बीच अब तक 66 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 30 में जीती। 31 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।