India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया की भारत पर सबसे बड़ी जीत, 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे; हेड-मार्श की फिफ्टी, 66 गेंद में 121 बना डाले
Live Updates
- 19 March 2023 12:44 PM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: घरेलू मैदान में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मैच जीत सकता है भारत
घरेलू पिचों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने के मामले में बराबरी पर हैं. दोनों ही टीमों ने 30-30 मैच जीते हैं. विशाखापट्टनम मैच में जीत हासिल कर भारत ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सकता है. ओवर ऑल हेड टु हेड और ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी ऑस्ट्रेलिया ने हमसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं.
- 19 March 2023 12:41 PM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: हरभजन को पीछे छोड़ सकते हैं शमी
रविवार को भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में फिरकी किंग हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं. अभी तक दोनों ने कंगारुओं के खिलाफ 32-32 विकेट लिए हैं.
- 19 March 2023 12:36 PM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
कंगारुओं के खिलाफ रोहित शर्मा पहली बार वनडे मुकाबले की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से टीम में नहीं थी, तब कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पंड्या को सौपा गया था. इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. आज रविवार को दूसरे मैच में कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.
- 19 March 2023 12:32 PM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: विशाखापट्टनम में भारत मजबूत
विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कुछ ही देर से शुरू होगा. यहाँ भारत के जीतने की संभावना अधिक है. क्योंकि इस मैदान में खेले गए मुकाबलों के आंकड़े भी भारत के ही पक्ष में हैं. यहां भारतीय टीम पिछले 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी है. इतना ही नहीं, इस मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा खूब रन बनाते हैं.
- 19 March 2023 10:05 AM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: वेदर रिपोर्ट- बादल रहेंगे लेकिन बारिश नही होगी
विशाखापट्टनम में कल यानी 18 मार्च को बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम साफ है। आज बादल छाए रहने का अनुमान है लेकिन बारिश नहीं होने की उम्मीद नहीं है। हवा की गति 12-14 किमी/घंटा रहेगी। तापमान 23 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। रविवार को बारिश की प्रबल आशंका है। ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के रोमांच पर बारिश खलल डाल सकती है। यहां बारिश की 80 फीसदी आशंका है। वहीं, तेज हवाएं और आंधी भी आ सकती हैं।
- 19 March 2023 10:04 AM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: टॉस जीत कर चेज करना पसंद करेंगी टीमें
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इसने पिच स्पिनर्स को भी हेल्प करती है। इस मैदान पर अब तक 9 वनडे मैचों में 6 बार सभी पारियों 250 के पार का स्कोर बना। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।
- 19 March 2023 10:02 AM IST
India vs Australia 2nd ODI LIVE Updates in Hindi: वार्नर और कैरी कर सकते हैं वापसी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दूसरे वनडे से वापसी कर सकते हैं। वार्नर चोट और केरी बीमारी के कारण पहला मैच नहीं खेल सके थे।