क्रिकेट

ICC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव: ऐसी पोजीशन में फील्डर को भी हेलमेट अनिवार्य, सॉफ्ट सिग्नल के नियम खत्म हुए

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
16 May 2023 10:11 AM IST
Updated: 2023-05-16 04:40:31
ICC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव: ऐसी पोजीशन में फील्डर को भी हेलमेट अनिवार्य, सॉफ्ट सिग्नल के नियम खत्म हुए
x

ICC के नए नियम के मुताबिक़, अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कि कैच हुआ है या नहीं. 3 परिस्थितियों में हेलमेट की अनिवार्यता भी रहेगी, साथ ही सॉफ्ट सिग्नल नियम को ख़त्म कर दिया गया है.

ICC के नए नियम के मुताबिक़, अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कि कैच हुआ है या नहीं. 3 परिस्थितियों में हेलमेट की अनिवार्यता भी रहेगी, साथ ही सॉफ्ट सिग्नल नियम को ख़त्म कर दिया गया है.

ICC New Cricket Rules 2023: आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने क्रिकेट के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर दिया है। अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कि फील्डर ने कैच सही तरह से पकड़ा है या नहीं। साथ ही अब 3 परिस्थितियों में फील्डर्स, विकेटकीपर और बैटर्स का हेलमेट पहनना भी जरूरी होगा। यानी जब फील्डर्स बैटर्स के करीब खड़े हों, जब विकेटकीपर स्टंप्स के पास खड़ा हो और जब बैटर्स फास्ट बॉलर्स के सामने बैटिंग करें।

इन नियमों की शुरुआत इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले टेस्ट मैच से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी नए नियम इस्तेमाल होंगे। फ्री हिट के नियम में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब फ्री हिट पर गेंद विकेट पर लग जाए और बल्लेबाज रन ले ले तो यह बैटर के खाते में जुड़ेगा, न कि इसे अतिरिक्त रन के खाते में जोड़ा जाएगा। अगर किसी गेंदबाज ने नो बॉल फेंकी तो अगली गेंद फ्री हिट होगी। अब उस फ्री हिट बॉल को भले ही बैटर हिट ना कर पाए और बोल्ड हो जाए, लेकिन रन ले ले तो यह रन बल्लेबाज का होगा।

यह भी पढ़ें:

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story