भारत में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है, देख लीजिये
कोरोना एडवाइजरी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर हाई लेवल मीटिंग की. भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बैठक में इसके रोकथाम और राज्यों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग समाप्त होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी. मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों ने पिछली बार की तरह इस बार भी केंद्र का सहयोग करने की बात कही है.
कोरोना की एडवाइजरी में क्या है
मनसुख मंडविया ने कोरोना को कहा कि- आगामी त्यौहार और नए साल के जश्न को देखते हुए टेस्ट ट्रक ट्रीट एंड वैक्सीनेशन पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने देश की जनता से मास्क पहनने, हाथ साफ़ रखने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और अन्य कोवीड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
केंद्र ने सभी राज्यों से रेगुलर जिलेवार इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और सांस से जुडी बीमारी के मामलों की निगरानी और रिपोर्टिंग करने के लिए कहा है. केंद्र ने कहा है कि सभी राज्य अलर्ट रहें और Covid 19 मैनेजमेंट की पूरी तैयारी रखें। अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त रखें।
अस्पतालों में ड्राय रन कराओ
- केंद्र द्वारा जारी कोविड एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों में RTPCR और ANTIGEN टेस्ट बढ़ाया जाए. नए वेरिएंट का समय से पता लग सके इसी लिए सभी केसेस का जीनोम सिक्वेंसिंग हो
- अस्पतालों के संसाधनों और स्टाफ को तैयार रहने के निर्देश देने को कहा गया है. इसके अलावा कहा गया है कि तैयारी रखने के लिए ड्राई रन करा सकते हैं.
- राज्यों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बूस्टर डोज बढ़ाने के लिए कहा गया है
- एडवाइजरी में सभी इवेंट ऑर्गनाइजर्स, बिजनेस ऑनर्स, व्यापर संगठनों को निर्देश देने के लिए कहा गया है कि इस बात का ध्यान रहे कि भीड़ न जुटने पाए, इसके अलावा इनडोर इवेंट में आने वाले लोग मास्क जरूर लगाएं