क्या भारत में कोरोना की 5वीं लहर आने वाली है? चीन में कोरोना के हालात देख सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं
भारत में कोरोना की 5वीं लहर: कोरोना वायरस के जनक चीन में एक बार फिर से हाहाकार मच गया है. चीन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो डराने वाली हैं. दावा है कि अगले कुछ दिनों में चीन की 70% आबादी यानी करीब 80 करोड़ लोग Covid 19 से संक्रमित हो जाएंगे। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी Airfinity का दावा है कि इस दौरान चीन में 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है.
China Corona Video
Corona horror started in China @ani pic.twitter.com/QupsKSHjnG
— Space (@KrishanIndia) December 19, 2022
चीन में वैसे ही हालत शुरू हो गए हैं जैसे 2020 में देखने को मिले थे. अस्पतालों में पैर रखने के लिए जगह नहीं है, मेडिकल दुकानों में दवाइयां खत्म हो चुकी हैं. मरीज और उनके परिजन डॉक्टरों के आगे इलाज के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं. बीजिंग के श्मशानों में 24 घंटे शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. चीन में सामूहिक अंतिम संस्कार हो रहे हैं.
#china के हालातों पर ये तस्वीरें देख लीजिए..एक चीनी पिता ने अपने बच्चे के इलाज पर घुटना टेक दिए.. अस्पताल भरे पड़े है। बदले में अस्पताल के कर्मचारियों ने घुटने टेक दिए।😔😔#chinacovid #China #COVID #COVID19 #Corona #coronavirus pic.twitter.com/ax04pmg67j
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) December 21, 2022
कोरोना का नया वेरिएंट आ गया है
Corona New Variant In China: कहा जा रहा है कि चीन में कोरोना का नया वेरिएंट BA.5.2.1.7 यानी BF.7 भी मिला है जो सबसे खतरनाक वेरिएंट Omicron से म्यूटेट हुआ है. इससे संक्रमित होने वाला व्यक्ति अन्य 18 लोगों को संक्रमित कर रहा है.
ये दर्दनाक तस्वीरें चीन की है। जानकारी के मुताबिक #corona महामारी से 20-30 लाख चीनी नागरिकों की मौत हो गई है। चीन के हालात इतने भयावह है शवदाह के लिए 20 से 72 घंटे का इंतज़ार करना पड़ रहा है #chinacovid #China #coronavirus pic.twitter.com/vbhPSImxRp
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) December 20, 2022
चीन के अलावा पूरी दुनिया की बात करें तो बीते 7 दिन में अचानक से 35 लाख कोरोना केस सामने आए हैं. इस एक सप्ताह में अबतक 9 हज़ार 928 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ चीन में बीते 7 दिनों में 15 हज़ार 548 केस सामने आए हैं जो गलत बताए जा रहे हैं यह संख्या लाखों में है.
Covid BF.7 Verient: एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 Omicron से भी ज़्यादा खतरनाक है. यह तीन डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. यह जल्दी शरीर में जाकर तेजी से संक्रमण फैलाता है और एक व्यक्ति से 18 लोगों तक फैलने में सक्षम है.
More than 50% population of #China is corona positive.
— ミ🇮🇳★ 𝙆𝙪𝙘𝙝𝘽𝙖𝙖𝙩𝙃𝙖𝙞 ★🇮🇳彡 (@KyaaBaatHai) December 21, 2022
Former Indian diplomat KP Fabian on Tuesday said, "over 60% of China and 10% of the world population is likely to be infected with #COVID and millions may die."
So far the situation in #India is under control#Coronavirus pic.twitter.com/jXFJ3VPXyU
चीन में कोरोना के हालत से भारत में अलर्ट
चीन में जो कुछ भी हो रहा है उसे देख भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने अधिकारीयों के साथ इस मामले में आपात मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है लेकिन जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.
निति आयोग के डॉ वीके पॉल ने देश की जनता से अपील की है कि वह दोबारा से मास्क लगाना शुरू कर दें, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। देश में बूस्टर डोज सिर्फ 27% आबादी ने लिया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस किए सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जा सके
क्या भारत में कोरोना की 5वीं लहर आने वाली है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूरी दुनिया में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में कमी आ रही है. क्योंकि हमारे देश में तीन राउंड के वेक्सिनेशन हुए हैं. लोगों में इम्युनिटी डेवलप हो गई है. कोरोना तो भारत में हर जगह होगा लेकिन इसका असर उन लोगों पर नहीं होगा जिन्होंने तीनों राउंड के डोज लिए हैं. फ़िलहाल भारत में कोई खतरा नहीं है.