- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- नाबालिग को छेड़ा तो...
छतरपुर। एक युवक द्वारा घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने पर परिजनों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना बीते दिवस छतरपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खंदेवरा की है। ओरछा थाना पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार खंदेवरा निवासी हेतराम कुशवाहा अपने पड़ोसी के घर में घुसकर नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसकी हरकत को घर के सदस्यों ने देख लिया और लाठियों से जमकर युवक की पिटाई कर दी गई। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक के शव का पीएम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
विवाद के कुछ बिंदु ऐसे भी
हत्या की घटना में कुछ और बिंदु सामने आ रहे हैं। जिसमें बताया गया है कि हेतराम ने दो शादी की थी जिसमें पहली पत्नी की मौत हो गई तो दूसरी शादी पत्नी की बहन यानि साली के साथ कर ली। जहां दूसरी पत्नी भी हत्या में आरोपित परिवार के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। इस मामले को लेकर दोनों के परिवार के बीच विवाद की स्थिति निर्मित थी। मृतक के परिजन अब फरार हुई पत्नी और युवक पर भी हत्या का आरोप लगाया है।