छतरपुर

लॉकडाउन में खोल रखी थी दुकानें, पुलिस वाले ने दुकानदार के सर पर डंडा मार दिया, तो लोगों ने पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Aaryan Dwivedi
29 May 2021 11:49 PM IST
लॉकडाउन में खोल रखी थी दुकानें, पुलिस वाले ने दुकानदार के सर पर डंडा मार दिया, तो लोगों ने पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
x
मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाकी पर हमला किया गया है. लॉकडाउन में दुकान बंद कराना और दुकानदार को डंडे से मारना पुलिस को मंहगा पड़ गया. पुलिसकर्मी को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी एक घर में जाकर छुप गया. 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाकी पर हमला किया गया है. लॉकडाउन में दुकान बंद कराना और दुकानदार को डंडे से मारना पुलिस को मंहगा पड़ गया. पुलिसकर्मी को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी एक घर में जाकर छुप गया.

मिली जानकारी के अनुसार घटना छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. डायल 100 को सूचना मिली कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए व्यापारी दुकाने खोलकर सब्जी और फल का व्यापार कर रहें हैं.

व्यापारी के सर में डंडा मारा, भड़क गए लोग

सूचना मिलने पर एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा, लोगों को दुकाने बंद करने की हिदायत दी. तो व्यापारी भड़क उठें और विरोध करना शुरू कर दिए. इस पर एक पुलिसकर्मी ने एक व्यापारी पर डंडे से वार कर दिया. डंडा व्यापारी के सर पर लगा और खून बहने लगा. इसके बाद सभी व्यापारी भड़क गए और पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया.

बताया जा रहा है पुलिसकर्मी को व्यापारियों ने दौड़ा दौड़कर पीटना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए एक घर में जाकर छिप गया. वहां भी उसे लोगों ने पीटा, और अधमरा कर दिया. इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी का बचाव भी किया.

इसके बाद मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा, तो लोग रफू चक्कर हो गए. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान में जुट गई है.

Next Story