- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बेटी बचाओ अभियान में...
बेटी बचाओ अभियान में डॉक्टर ने की अनोखी पहल, चारो तरफ हो रही सराहना : MP NEWS
बेटी बचाओ अभियान में डॉक्टर ने की अनोखी पहल, चारो तरफ हो रही सराहना : MP NEWS
छतरपुर। सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ अभियान में एक अनोखी पहल जुड़ गई है। जिसकी चारो तरफ सराहना हो रही है। एक ओर जहां सरकार बेटी बचाओ का नारा देकर बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है तो वहीं समाज के कुछ और शासकीय कर्मचारी भी उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसा ही उत्कृष्ट कार्य नौगांव बीएमओ डा. रवीन्द्र पटेल ने किया है।
दरअसल डा. पटेल अपने जन्मदिन के अवसर पर नए वर्ष के प्रथम दिन यानी 31 दिसंबर की दरमियानी रात 12 बजे से 1 बजे के बीच जन्म लेने वाली 7 बच्चियों के नाम बैंक में एफडी कराई है। बताया गया है कि नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले डिलेवरी केंद्रों में 31 दिसंबर की रात 12 बजे से 1 बजे के बीच जन्म लेने वाली 7 बच्चियों के नाम बैंक में एफडी बीएमओ डा. पटेल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराई है।
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में टैक्स और जुर्माने की रकम वसूली : REWA NEWS
उन्होंने बताया कि नए वर्ष के शुरूआती एक घंटे में नौगांव स्वास्थ्य केंद्र में रामसखी पत्नी भगवत अहिरवार निवासी अचट्ट, माया पत्नी गोविंददास अहिरवार निवासी धौर्रा और आसमीन पत्नी नजीम खान निवासी सुकवा ने बेटियों को जन्म दिया।
इसी तरह हरपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में दुरजी पत्नी संतु अहिरवार निवासी रावतपुरा और रामदेवी पत्नी हरगोविंद कुशवाहा निवासी चैका सौंरा, महाराजपुर स्वास्थ्य केंद्र में बाहरबानो पत्नी खलीक हुसैन और कुंजावती पत्नी हरप्रसाद कुशवाहा निवासी बुडरक ने बच्ची को जन्म दिया था। इन सभी बच्चियांे के नाम डा. पटेल ने 21-21 हजार रुपये की एफडी 18 वर्ष के लिये कराई है। डा. पटेल की उत्कृष्ट सोच और पहल के लिये क्षेत्र में सराहना हो रही है।
सिंगरौली: टैक्सी चालक की करतूत, नाबालिंग से किया रेप, पढ़िए दर्दनाक वारदात..
ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती : MP NEWS