- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- MP News: स्कूल में...
MP News: स्कूल में प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, 12वीं कक्षा का छात्र गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 12वीं के एक छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रिंसिपल का नाम सुरेंद्र कुमार सक्सेना है। वारदात के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया।
आरोपी छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। ओरछा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है।
प्लान्ड मर्डर का शक
प्रिंसिपल के भाई राजेंद्र सक्सेना ने कहा कि उन्हें शक है कि यह एक प्लान्ड मर्डर है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रिंसिपल पर गलत काम करने का दबाव बनाते थे और उन्हें प्रताड़ित करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का कोई व्यक्ति इस साजिश में शामिल हो सकता है।
टीचर ने जताया संदेह
स्कूल के एक शिक्षक हरिशंकर जोशी ने बताया कि उन्हें 12वीं के एक छात्र पर संदेह है। उस छात्र ने भागते समय बच्चों को गवाही न देने की धमकी भी दी थी।
पुलिस कर रही है जांच
एसपी अगम जैन ने बताया कि FSL और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। स्कूल स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।