छतरपुर

बागेश्वर धाम आई 10 साल की बच्ची की मौत! मिर्गी से पीड़ित थी

बागेश्वर धाम आई 10 साल की बच्ची की मौत! मिर्गी से पीड़ित थी
x
10 year old girl died in Bageshwar Dham: परिजनों का कहना है कि बच्ची को बाबा ने भभूति दी थी, फिर भी जान नहीं बच पाई

10 year old girl died in Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम और यहां के पीठाधीश्वर पर लोगों की इतनी श्रद्धा बढ़ गई है कि अब बीमारों का इलाज हॉस्पिटल में कराने के स्थान पर उन्हें धाम लेकर आया जा रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंची 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि बच्ची मिर्गी बीमारी से पीड़ित थी. बाबा ने उसे भभूति दी थी मगर उसकी जान नहीं बच पाई.

पता चला है कि 10 साल की विष्णु कुमारी को उसकी माता धम्मू देवी और मामी गुड्डी बागेश्वर धाम लेकर आए थे. परिजनों को उम्मीद थी कि जिस बीमारी को डॉक्टर नहीं ठीक कर पा रहे हैं उसे बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ठीक कर देंगे। परिजनों का कहना है कि विष्णु कुमारी को मिर्गी के दौरे आते थे, लेकिन यहां आने के बाद उसकी जान चली गई.

रातभर मिर्गी के दौरे पड़े

परिजनों का कहना है कि बीते शनिवार को बच्ची रात भर जागती रही. उसे इस दौरान कई बार मिर्गी के दौरे आए. रविवार को उसने अपनी आंखे बंद कर ली तो हमें लगा वो सो गई है. लेकिन काफी देर होने के बाद जब शरीर ने कोई हलचल नहीं की तो हम उसे जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

बाबा ने भभूति देकर कहा- इसे ले जाओ

विष्णु कुमारी की मामी गुड्डी ने बताया कि- 17 फरवरी को बच्ची की तबियत बहुत खराब हो गई थी. तो हम उसे बाबाजी के पास लेकर गए. उन्होंने विष्णु कुमारी को भभूति देते हुए कहा- इसे ले जाओ, अब ये शांत हो गई है. लेकिन वो नहीं बची

कुछ दिन पहले अपना इलाज कराने के लिए धाम आई महिला की भी मौत हो गई थी. परेशान करने वाली बात ये है कि लोग अब इलाज कराने के लिए अस्पताल नहीं बल्कि बाबाओं के पास जा रहे हैं.



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story