छत्तीसगढ़

रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया चिकित्सा उपकरणों के संधारण के लिए बायोमेडिकल इक्यूपमेंट मेंनटेनेंस प्रोग्राम का शुभारंभ

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:30 AM IST
रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया चिकित्सा उपकरणों के संधारण के लिए बायोमेडिकल इक्यूपमेंट मेंनटेनेंस प्रोग्राम का शुभारंभ
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां मेडिकल कॉलेज परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी सभागार के लोकार्पण के अवसर पर शासकीय अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों के संधारण के लिए बायोमेडिकल इक्यूपमेंट मेंनटेनेंस प्रोग्राम का बटन दबाकर शुभारंभ किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पतालों में लगभग 30 हजार चिकित्सकीय उपकरणों के रखरखाव के लिए यह योजना तैयार की गई है। लगातार ये उपकरण कार्य करते रहने से इसका मेंटनेंस नहीं हो पाता। जिसके कारण कई उपकरण खराब हो जाते हैं। उक्त सभी चिकित्सकीय उपकरणों के सुधार के लिए और निरंतरता बनाये रखने के लिए यह प्रोग्राम तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत टोल फ्री न.-180030026199 द्वारा 24 X 7 टोल फ्री कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। अस्पतालों में कोई भी उपकरण खराब होने की स्थिति में टोल फ्री नं. में सूचना दी जा सकेगी। सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और सात दिवस के भीतर उपकरण की मरम्मत कर दी जाएगी। आपरेशन थियेटर, आई.सी.यू. तथा एस.एन.सी.यू. के अतिआवश्यक उपकरणों को 48 घंटे के अंदर दुरूस्थ किया जाएगा। स्थापित चिकित्सकीय उपकरणों की गुणवत्ता जांच व सुधार का कार्य भी अनुबंध में सम्मिलित है। अस्पतालों में स्थापित समस्त चिकित्सकीय उपकरणों के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए समस्त संबंधित स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story