पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का कांग्रेस से बड़ा सवाल, क्या मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में.....
भोपाल। ईवीएम हैकिंग को लेकर पक्ष और विपक्ष गुत्थमगुत्था हो रहे हैं। कांग्रेस ने एक अमेरिकी सायबर एक्सपर्ट के हवाले से कहा था कि मोदी लहर का राज ईवीएम हैकिंग ही है। वहीं इसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बिना ईवीएम के हुए थे, जिसके कारण वहां कांग्रेस की सरकारें बन गईं।
एक अमेरिकी सायबर एक्सपर्ट के हवाले से प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार रात को ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आम आदमी पार्टी पर ईवीएम हैकिंग के आरोप लगाए थे। प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था- मोदी जी ईवीएम हैक करके पीएम बने..? अमेरिकी एक्सपर्ट के दावे--2014 में भाजपा ने ईवीएम हैक कराई-गोपीनाथ मुंडे ने हैकिंग के लिये संपर्क किया-2015 में ‘आप’ ने भी हैकिंग कराई-महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में भी धाँधली-ट्रांसमीटर के ज़रिये ईवीएम हैक हुई, तो ये है मोदी लहर का राज?
भारतीय जनता पार्टी के खेमे से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी ट्विटर के जरिए इसका जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कांग्रेसियों को समझाने का आग्रह करते हुए लिखा है- तो क्या राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आपकी जो सरकारें बनी हैं, वो बिना ई॰वी॰एम॰ के चुनाव होने से बनी हैं? राहुल जी, आप तो समझदार हैं, समझाइए अपने नेताओं को...।