पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की यादगार तस्वीरें
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ से जुड़ी उनकी अनेक यादगार तस्वीरों को भी साझा किया है। इनमें राजधानी रायपुर में वर्ष 1998 में आयोजित विशाल आमसभा, वाजपेयी के हाथों 28 जनवरी 2002 को बिलासपुर जिले के सीपत में 1980 मेगावाट क्षमता के सुपर थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास की तस्वीरे हैं।
इसके अलावा नवंबर 2004 में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह और 16 अप्रैल 2005 को रायपुर में ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, पंचायत राज सम्मेलन, बूढ़ातालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा अनावरण के फोटोग्राफ्स भी शामिल हैं।
देखिए तस्वीरें
1. रायपुर की विशाल आमसभा वर्ष 1998-
2. बिलासपुर जिले के सीपत में एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास और आमसभा-
3. राज्योत्सव 2004 रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ-