छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कर्जमाफी के वादे को पूरा कर किसानों के बीच पहुंचेंगे राहुल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:34 AM IST
छत्तीसगढ़: कर्जमाफी के वादे को पूरा कर किसानों के बीच पहुंचेंगे राहुल
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

कर्जमाफी के सहारे छत्तीसगढ़ की सत्ता में 15 साल लौटी कांग्रेस किसानों को अपने साथ मजबूती से जोड़े रखना चाहती है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं और किसानों के बीच होंगे. यहां राहुल 'किसान आभार सम्मेलन' को संबोधित करेंगे और किसानों को ऋणमाफी प्रमाणपत्र सौंपेंगे.

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के सत्ता में आने पर कृषि ऋण माफ करने का आश्वासन दिया था. कांग्रेस नेताओं ने इसी छत्तीसगढ़ में गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाया था कि सत्ता में आने के बाद किसानों का कर्जमाफ करेंगे. इसी मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी.

सरकार बनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं और किसानों की रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सोमवार को दोपहर सवा दो बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 2.20 बजे हेलीकॉप्टर से ट्रिपल आईटी हैलीपेड के लिए रवाना होंगे, जहां से 2 बजकर 45 मिनट पर राहुल गांधी नए रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला ग्राउंड में होने वाले 'किसान आभार सम्मेलन' में शामिल होंगे.

बता दें कि राज्य में भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने चंद घटों के बाद ही किसानों के कर्जमाफी के वादे को अमली जामा पहनाने का काम किया था. कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाने के लिए किसानों का आभार प्रकट करने के लिए राहुल गांधी पहुंच रहे हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से 68 सीटें हासिल की थी और बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था.

हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी वादा किया था. कांग्रेस का किसान कार्ड सत्ता में वापसी की राह बना और तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार को बेदखल करने में वह कामयाब रही. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी अब किसानों का आभार प्रकट के लिए रैली कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इसी महीने राजस्थान में किसान रैली को संबोधित किया था.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story