![](/images/clear-button-white.png)
आनंदी बेन ने संभाली छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी
![आनंदी बेन ने संभाली छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी आनंदी बेन ने संभाली छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी](https://www.rewariyasat.com/uploads/2018/08/anandiben.jpg)
रायपुर। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल ली है। बुधवार को राजभवन में आनंदी बेन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ बेहद ही सादे समारोह में ली।
हाईकोर्ट से मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल आनंदी बेन को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी। सुबह 11.45 बजे हुए इस समारोह में मुख्यमंत्री रमन सिंह, चीफ सिकरेट्री अजय सिंह, पीएस टू सीएम अमन सिंह सहित कुछ ही लोग मौजूद थे।
मालूम हो, मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजीदास टंडन का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। राजभवन में सुबह करीब नौ बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें तत्काल शासकीय आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। पूरी कोशिश के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। राज्य सरकार ने प्रदेश में 20 अगस्त तक राजकीय शोक की घोषणा की है। हालांकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण ध्वज नहीं झुकाया गया। टंडन छत्तीसगढ़ के पांचवें राज्यपाल थे।
![](https://www.rewariyasat.com/wp-content/uploads/2018/08/IMG-20180808-WA0050-1.jpg)
![Aaryan Dwivedi Aaryan Dwivedi](/images/authorplaceholder.jpg)