छत्तीसगढ़

Weather Update: बेहद खतरनाक, 36 घंटे का imd अलर्ट, महीने के आखिरी दिन कहर मचाने वाली बारिश

Weather
x

Weather

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर कहीं अच्छा है तो कहीं बदतर स्थिति है तो कहीं लोग तेज गर्मी से परेशान हैं।

Weather Report In CG: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर कहीं अच्छा है तो कहीं बदतर स्थिति है तो कहीं लोग तेज गर्मी से परेशान हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के भिलाई मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भारी बारिश होने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि 36 घंटे मे अति से ज्यादा बारिश हो सकती है। कहा गया है कि बारिश की वजह से बाढ़ जैसे खतरे को इनकार नहीं किया जा सकता। जुलाई के महीने का आखिरी दिन कई जगहों पर तबाही भरी बारिश कर सकता है। इन हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

क्या है मौसम विभाग का तर्क Weather Update In Chattisgarh

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून द्रोणिका खिसक कर ऐसे बिंदु पर आ गई है जहां खतरनाक साइक्लोन एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा और उसके सटे पश्चिमी बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में बारिश होने की संभावना बढ़ जाती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तट से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। यह चक्रवर्ती परिसंचरण ऊंचाई पर होने के साथ ही दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इन स्थितियों को देखते हुए बताया गया है कि एक-दो दिन में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

शनिवार की बारिश में गिरा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। एक आंकड़े के अनुसार लगभग 3 डिग्री तापमान में गिरावट कई जगहों पर दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि भिलाई जिले में शनिवार को 14.8 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं इस बार बारिश असर यह रहा कि तापमान 36.6 डिग्री से गिरकर 33.4 डिग्री तक पहुंच गया है।

Next Story