VIDEO: जैसे ही पीयूष गोयल ने किया यह ऐलान, मोदी-मोदी से गूंज उठा सदन
नई दिल्ली। बजट भाषण के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब सदन मोदी-मोदी के नारों की गूंज उठा। अब तक बजट भाषण के दौरान सामान्य प्रतिक्रिया दे रहे सत्ता पक्ष के सांसदों के चेहरे खिल उठे। खुद भी बेंच थपथपा रहे थे। इस सब के बीच कार्यकारी वित्तमंत्री की भूमिका निभा रहे पीयूष गोयल को भी अपना भाषण रोकना पड़ा।
दरअसल, पीयूष गोयल ने जैसे ही टैक्स छूट का दायरा 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया, सत्ता पक्ष के सदस्यों में खुशी छा गई। देखें यह वीडियो
Individual taxpayers having annual income upto Rs 5 lakhs will get full tax rebate. Individuals with gross income up to 6.5 lakh rupees will not need to pay any tax if they make investments in provident funds and prescribed equities :FM Piyush Goyal#Budget2019#BudgetForNewIndia pic.twitter.com/4LgxrCK9u3
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2019
यह था सबसे बड़ा ऐलान बजट 2019 में आम आदमी के लिए सबसे बड़ा ऐलान यह रहा कि 5 लाख रुपए तक की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 2.50 लाख रुपए सालाना थी। अगर इसमें आयकर की धारा 80सी के तहत मिलने वाली छूट को जोड़ दिया जाए, तो यह दायरा बढ़कर 6.5 लाख रुपए से अधिक हो जाएगा। इससे तीन करोड़ मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा होगा। साथ ही एफडी के 40 हजार रुपए तक के ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। एक और बड़ा ऐलान यह भी रहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया।एचआरए पर टैक्स छूट 1.80 लाख से बढ़ाकर 2.40 लाख की गई।