शराबी पत्नी से परेशान पति की कोर्ट में अर्जी: साहेब पत्नी गुटखा खाकर कमरे में थूक देती है, मुझे तलाक चाहिए,
CG High Court News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक पीड़ित पति ने अपनी पत्नी से तलाक मांगने की अर्जी डाली है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शराब पीकर उसे परेशान करती है. वो गुटखा खाती है और कमरे में ही पच्छ से थूक देती है. हाईकोर्ट ने पीड़ित याचिकाकर्ता के दर्द को समझा और तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया
साहेब पत्नी गुटखा खाकर कमरे में थूक देती है
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की बिलासपुर बेंच में एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी डाली है. तलाक लेने का कारण यही है कि उसकी पत्नी शराब पीकर उसे परेशान करती है और गुटखा खाकर कमरे में थूक देती है जिसे पति को ही साफ़ करना पड़ता है. इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस गौतम भादुड़ी और जॉसटिस राधाकिशन अग्रवाल की बेंच ने कहा कि- पति को अपनी पत्नी के इस व्यव्हार के आधार पर तलाक मांगने का पूरा हक़ है.
कोर्ट ने आगे कहा- अगर पत्नी पुरुषों की तरह पान मसाला खाना, गुटखा खाकर और शराब पति को परेशान करती है तो यह क्रूरता है.
आत्महत्या करने की कोशिश करती है
पति ने कोर्ट में कहा कि जब वह अपनी पत्नी से कहता है कि कम से कम कमरे में गुटखा मत थूकों तो वह लड़ने पर उतारू हो जाती है. उसने कई बार मेरे सामने आत्महत्या करने का नाटक भी किया है. वह 30 दिंसबर 2015 को अपने ऊपर आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जैसे तैसे हमने उसे बचा लिया था. इसके बाद उसने 2 बार छत से कूदकर जान देने की कोशिश की है. और दो बार कीटनाशक दवाई पीकर खुद की जान लेने के प्रयास किए हैं
कोर्ट ने पत्नी इस आदत को क्रूर माना है. और गैरजिम्मेदाराना बताया है. दरअसल पहले कोरबा कोर्ट ने पति की इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था जिसके बाद वह हाईकोर्ट चला गया. अब कोर्ट ने उसकी तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया है.