x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार की सुबह रायपुर लौटे. राजधानी लौटने पर रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम रमन सिंह ने बताया कि नीति आयोग की बैठक में राज्य और केन्द्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय को लेकर बातचीत हुई. सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने डीएमएफ यानी जिला खनिज न्यास निधी के तहत प्रदेश के दंतेवाड़ा, नारायणपुर और कोरबा जिलों में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की. इसके साथ ही इस मॉडल को देशभर के अन्य राज्यों को भी अपनाने को कहा है. बता दें कि नीति आयोग की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी. इसमें सीएम डॉ. रमन सिंह भी शामिल होने गए. बैठक के बाद वे आज वापस लौटे. सीएम आज शाम को कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मसले पर निर्णय हो सकता है.
Aaryan Dwivedi
Next Story