छत्तीसगढ़

अपनी गर्लफ्रेंड का गला दबाकर हत्या करने वाला थाने पहुंचा, कहा- बचा लो साहब, वो भूत बनकर मुझे डराती है!

अपनी गर्लफ्रेंड का गला दबाकर हत्या करने वाला थाने पहुंचा, कहा- बचा लो साहब, वो भूत बनकर मुझे डराती है!
x
Dead Girlfriend Became Ghost: हत्या के आठ महीने बाद पुलिस को लड़की का शव मिला

कोरबा में गर्लफ्रेंड का भूत: अपनी गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी प्रेमी 8 महीने बाद अपना जुर्म कबूल करने के लिए खुद पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस थाने जाते ही वह रोने-गिड़गिड़ाने लगा और बोला- साहब मुझे बचा लो, वो भूत बनकर आती है और मुझे डराती है. मेरी गर्लफ्रेंड का भूत मुझे मार डालेगा!

यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. जिसके बाद आरोपी से उसकी गर्लफ्रेंड के शव के बारे में जानकारी हासिल की और हत्या के 8 महीने बाद मृतका का शव बरामद किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया मगर दावा है कि जेल में रहते हुए भी उसकी गर्लफ्रेंड का भूत उसे डराने के लिए आता है.

गर्लफ्रेंड के भूत के डर से कबूला गुनाह

मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है. आरोपी गोपाल खाडिया (25) पेशे से ईट भट्टी में ड्राइवर का काम करता था. उसकी गर्लफ्रेंड अंजू यादव (24) भी इसी भट्टी में काम करती थी. दोनों के बीच यहीं मुलाकात हुई थी और एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन पिछले साल जुलाई 2022 में आरोपी गोपाल ने अंजू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.

अंजू पिछले आठ महीने से लापता चल रही थी. अंजू की मां रमशीला ने जुलाई 2022 में थाने जाकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रामपुर चौकी पुलिस आठ महीने से अंजू की तलाश कर रही थी मगर कोई सुराग नहीं मिल रहा था. मां ने अंजू के बॉयफ्रेंड गोपाल पर शक जाहिर किया था मगर तब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था.

जिसके बाद पीड़िता मां ने SP से जाकर इसकी शिकायत की तब पुलिस ने 10 जनवरी को गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सख्ती से पूछे जाने के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

गोपाल ने बताया कि अंजू शादी का दबाव बनाने लगी थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था. एक दिन गुस्से में आकर उसने अंजू का गला घोंट दिया।

अंजू का भूत परेशान करता है साहब

गोपाल ने कबूल किया कि वो अंजू को ढेलवाडीह में सागौन की एक नर्सरी में ले गया. वहां उसने कथित तौर पर अंजलि का गला घोंटकर हत्या कर दी. गोपाल ने बताया कि उसने लाश को नर्सरी में 20 फुट गड्डा खोदकर दफना दिया. उसका कहना है कि हत्या के बाद उसे अंजू का भूत परेशान करता था. वो काफी समय से डरा हुआ था. उसने ये भी बताया कि कुछ दिनों से भूत की वजह से वो बहुत परेशान है. जीना मुश्किल हो गया है.

गोपाल की बताई जगह में जाकर पुलिस ने खुदाई की तो अंजू का कंकाल मिल गया जिसे पुलिस ने फोरेंसिक टेस्टिंग के लिए भेजा है और गोपाल को अरेस्ट कर लिया है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story