छत्तीसगढ़

सिरफिरे प्रेमी ने कॉलेज कैम्पस में चलाई दनादन गोलियां, युवक की मौत, छात्रा गंभीर

Chhattisgarh Surajpur News
x
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) की यह घटना बताई जा रही है।

Chhattisgarh Surajpur Golikand News: एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने खौफनाक कदम उठा लिया और गर्ल्स के कॉलेज में पहुच कर देशी कट्टे से दनादन फायर करते हुए युवती को निशाना बना दिया। घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के केदारपुर गांव का है।

गोली लगने से लड़की जमीन पर गिर गई और उसे तड़पता देख आशिका ने खुद को भी गोली मार लिया। जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक तरफा प्यार में युवक के द्वारा उठाए गए इस कदम से कालेज में भगदड़ मच गई और युवती की सहेलियों में चीख पुकार मच गई। बताते है कि युवक कॉलेज की छात्रा को दिल दे बैठा था, जबकि लड़की इसका विरोध कर रही थी।

फाईनल ईयर की है छात्रा

बताया गया है कि छात्रा प्रेमनगर की रहने वाली है और वह फाईनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। वह कैंपस में सहेलियों के साथ बैठी हुई थी कि संजय भगत नामक युवक पहुंचा ओर उसकी सहेलियों को वहां से भाग जाने को बोलते हुए कट्टा निकाल कर छात्रा पर फायर कर दिया। गोली युवती की पेट मे लगी और खून बहने लगा। लड़की वहीं गिर गई। कॉलेज परिसर हुई इस वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम अब मौके पर पहुंची है। पुलिस धटी घटना को लेकर जांच कर रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story