छत्तीसगढ़

सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर कोरोना की कराएं नि:शुल्क जांच, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:01 PM IST
सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर कोरोना की कराएं नि:शुल्क जांच, पढ़िए पूरी खबर
x
सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर कोरोना की कराएं नि:शुल्क जांच, पढ़िए पूरी खबरराजनांद गांव: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी

सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर कोरोना की कराएं नि:शुल्क जांच, पढ़िए पूरी खबर

राजनांदगांव: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी नागरिकों या परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें।

शिक्षा विभाग के 14 हजार पदों की भर्ती : मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के हित में लिया बड़ा कदम, पढ़िए

उन्होंने बताया कि कोरोना प्रकरणों की त्वरित पहचान व प्रारंभिक अवस्था में ईलाज होने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड अस्पताल पेण्ड्री, मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही गांधी सभागृह मेन रोड राजनांदगांव तथा स्वर्गीय गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरवपथ राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक तथा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना की नि:शुल्क जांच कराई जा सकती है।
डॉ. चौधरी ने कोरोना से बचने के लिए एसएमएस रूल को बहुत ही महत्वपूर्र्ण बताया है। जिसमें एस-सोशियल डिस्टेंसिंग, एम-मास्क लगाना तथा एस हाथों को बार-बार सेनेटाईज करना है।

भ्रष्टाचार की थकी-हारी लड़ाई, घूस लेते पकड़े जाओ, रिश्वत देकर बच जाओ…

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story