Chhattisgarh: Bijapur में पुलिस कैंप में नक्सलियों ने की फायरिंग, 3 की मौत
Bijapur Police Camp Firing News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल बहुल इलाके बीजापुर (Bijapur) में CRPF और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के सिलगेर में स्थित मोकूर पुलिस कैंप (Mokur Police Camp) हाल ही में बनाया गया था। स्थानीय लोग पिछले कुछ दिनों से इसका विरोध कर रहे थे। लेकिन सोमवार को यह हिंसक हो गया। बताया जा रहा है की इसी बीच नक्सलियों ने ग्रामीणों की आड़ लेते हुए कैंप पर हमला कर दिया।
ग्रामीण कर रहे कैंप का विरोध
Bijapur जिले के सिलगेर (Silger) में मोकूर पुलिस कैंप बनाने को लेकर ग्रामीण इलाके कैंप का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है की ग्रामीण यहां पुलिस कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते। IG सुंदरराज के मुताबिक रविवार को ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लौटा दिया गया था, लेकिन अचानक सोमवार दोपहर को ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने हमला किया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 3 लोग मारे गए। इस सभी वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। और कारवाही चालू हो गई है। और मारे गए लोगो की शिनाख्त की जा रही है।