![](/images/clear-button-white.png)
![CM 24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात CM 24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात](https://www.rewariyasat.com/uploads/2018/08/raman-2.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अटल विकास यात्रा 7 सितंबर को गरियाबंद पहुंचेगी. सीएम रमन सिंह अटल यात्रा की शुरुआत जिले के अमलीपदर में करेंगे. रमन सिंह यहां 11.45 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जिले वासियों को करीब 24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे, जिसमें 2.75 करोड़ रुपए के 4 प्रमुख कार्यों का लोकार्पण और 21.25 करोड़ के 8 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा वर्ष 2017 सीजन के 59,461 तंदूपत्ता संग्राहकों को 45 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बोनस वितरण करेंगे. साथ ही 211 लोगों को 36 लाख रुपए की हितग्राही मूलक सामग्री का भी वितरण करेंगे. इस बारे में जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने जानकारी दी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को लेकर अमलीपदर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. लोगों की इच्छा है कि अपनी अटल विकास यात्रा के दौरान अगर मुख्यमंत्री अमलीपदर को नगर पंचायत का दर्जा, साथ ही अमलीपदर के किनारे से गुजरने वाली सूखी नदी पर पुल और अमलीपदर में एक बैंक की खोलने की घोषणा करते हैं तो ये उनके क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी.
गौरतलब है कि अमलीपदर मैनपुर विकासखंड का सबसे बड़ा गांव है और नगर पंचायत बनने की सारी खूबी रखता है. क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में अक्सर सूखी नदी पर नाला पानी में डूब जाता है, जिस कारण करीब 30 गांवों का संपर्क जिला और विकासखंड मुख्यालय से कट जाता है.
बहरहाल, गरियाबंद जिले में सीएम शुक्रवार को किसानों के लिए बड़ी सौंगत देंगे. खासकर सिंचाई सुविधाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं की आधारशिला कार्यक्रम में रखी जाएंगी.
![Aaryan Dwivedi Aaryan Dwivedi](/images/authorplaceholder.jpg)